OMG! नाबालिग बच्चे को पूरी रात नंगा करके नचाया गया, शर्मनाक वीडियो वायरल
राजस्थान के कोटा से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्चे के कपड़े उतारकर उसे जबरदस्ती डांस करने के लिए मजबूर किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
Sep 15, 2024, 00:30 IST
|
राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे के साथ शर्मनाक हरकत की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आठ साल के बच्चे की जूतों से पिटाई की। उसके कपड़े उतारकर उसे पूरी तरह नंगा कर दिया और फिर उसे जबरन डांस करने पर मजबूर किया। हद तो तब हो गई जब इन दबंगों ने बच्चे का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। READ ALSO:-बिजनौर : स्योहारा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने यूनानी मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, बड़ा खेल हुआ उजागर....
मामला कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में आठ साल के बच्चे को पकड़ लिया। बच्चे की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतारकर उसे पूरी तरह नंगा कर दिया और पिटाई करने के बाद उसे गाना बजाकर जबरन डांस करने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं एक व्यक्ति पीटने की धमकी देकर बच्चे से कहलवा रहा है कि मैं चोर हूं।
चोरी के आरोप में पकड़े गए ने की शर्मनाक हरकत जानकारी के मुताबिक वीडियो न्यू कोटा के जीएडी सर्किल का है, जहां कुछ लोगों ने 8 साल के बच्चे को तार चोरी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उसे पूरी तरह नंगा कर दिया और देर रात तक डांस करवाया। युवकों ने खुद ही वीडियो रिकॉर्ड किया, जो वायरल हो गया। पुलिस को जब सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
कोटा शहर पुलिस थाना आरके पुरम की टीम द्वारा नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले वाली घटना में आरोपीगणों की त्वरित तलाश कर किया गिरफ्तार।
— KotaCity Police (@KotaPolice) September 14, 2024
।कोटा शहर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर।@KotaPolice@IgpKota @PoliceRajasthan pic.twitter.com/i9WVgvS9uj
आरके पुरम थाने के सीआई अजीत बागडोलिया ने बताया है कि पीड़ित बच्चे की पहचान कर ली गई है और पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चा 12 साल का है, उसके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।