अब ई-कॉमर्स वेवसाइट से भी मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’', महंगाई से निपटने के लिए ये है सरकार की नई योजना.....

आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ने अब 'भारत चावल' को बढ़ावा देने की नई योजना बनाई है। अब यह सिर्फ मोबाइल वैन पर ही नहीं बल्कि आपके आस-पास की इन दुकानों पर भी उपलब्ध होगा। और साथ ही साथ यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।
 | 
BHARAT RICE
देश में आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महज 29 रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिलने वाला सरकारी चावल 'भारत चावल' अब लोगों को उनके नजदीकी इन दुकानों पर मिलेगा। अभी तक सरकार इसे सीमित तरीके से मोबाइल वैन के जरिए ही बेचती रही है। नई योजना अगले सप्ताह से शुरू होगी। READ ALSO:-Impact of Budget : EV सेक्टर में मिलेगी करीब 2.5 लाख जॉब, यहां देखें क्या है सरकार का प्लान

 

सरकार ने खुदरा बाजार में जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। इससे देश की आम जनता तक सस्ता 'भारत चावल' पहुंचाना संभव हो सकेगा। इतना ही नहीं सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है 

 

Read More: https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=2001790…

 

'भारत चावल' ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा
केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि विभिन्न प्रकार के चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद पिछले एक साल में चावल की खुदरा और थोक कीमतों में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने दो सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के साथ-साथ केंद्रीय स्टोरों के माध्यम से खुदरा बाजार में 'भारत चावल' लॉन्च किया है। जिसको 29 रुपये प्रति किलो की दर से प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्णय लिया गया है।


इसी तरह 'भारत चावल' लोगों के लिए फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी उपलब्ध होगा। सरकार अगले हफ्ते से 'भारत चावल' 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार पहले चरण में 5 लाख टन चावल खुदरा बाजार में जारी करेगी। 

 whatsapp gif

पहले से ही बेच रहे हैं 'भारत आटा' और 'भारत दाल'
महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार बाजार में 'भारत आटा' और 'भारत दाल' पहले से सस्ता बेच रही है। सरकार 'भारत आटा' 27.50 रुपये प्रति किलो और 'भारत दाल' (चना) 60 रुपये प्रति किलो बेच रही है। बाजार में फैली अफवाहों को खारिज करते हुए संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल निर्यात पर लगे प्रतिबंध को जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है. कीमतें कम होने तक पाबंदियां जारी रहेंगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।