मकर संक्रांति पर Haridwar में हर की पौड़ी और Rishikesh में सभी गंगाघाटों पर नो एंट्री, नियम सख्ती से पालन कराने के आदेश

Uttrakhand में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन बहुत सख्ती करते नजर आ रहे हैं।
 | 
haridwar
कोरोना के मामले देश में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य अपने अनुसार प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लागू कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें हरिद्वार (Haridwar), ऋषिकेश (Rishikesh) सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

 

हर की पौड़ी पर एंट्री नहीं

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे  (Haridwar DM Vinay Shankar Pandey) ने आदेश जारी किया है। ने साफ कर दिया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar sankranti 14 january) पर 'हर की पौड़ी' (Har ki paudi) पर श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगे। वहां जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। आदेश में साफ कहा गया है कि नियमों का पालने करने में पुलिस प्राथमिकता दिखाए।

haridwar

ऋषिकेश में सभी घाटों पर प्रतिबंध

उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh Uttrakhand) में भी सभी घाटों पर स्नान करने से लेकर घूमने जाने तक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी घाटों पर नहीं जा सकेगा। मुख्य रूप से मकर संक्रमित (Makar sankaranti) पर भी लोग घाटों पर स्नान नहीं कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में भी कोरोना (Corona cases in Uttrakhand) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। read : Delhi New Guidelines: दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद, घर से काम करेंगे सभी कर्मचारी: बार और रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी

 

उत्तराखंड में कोरोना के आए 1292 नए मामले

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में भी कोरोना बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक दिन में ही करीब 1292 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार 5009 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 441 नए मरीज सामने आए हैँ।

rishikesh

दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद, घर से काम करेंगे सभी कर्मचारी

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने के पाबंदियां लागू कर दी है। DDMA ने इसकी गाइडलाइंस भी जारी कर।दी है। दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसपर किस तरह से काबू पाया जा सकता है और राजधानी में क्या और प्रतिबंधों की जरूरत है, इसे लेकर मंगलवार को डीडीएमए की मीटिंग हुई थी। जिसके बाद राजधानी में नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

 

सिर्फ जरूरी सेवाओं के दफ्तरों में कर्मचारियों के आने की अनुमति

नई गाइडलाइंस के तहत अब दिल्ली के निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे, सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। हालांकि जरूरी सेवाओं को Exempted Category में रखा गया हैं, इस कैटेगिरी में आने  वाले निजी दफ्तर खुल सकेंगे, बाकी सब (वर्क फ्रॉम होम) WFH करेंगे।

ये है पढ़े लिखे लोगों की Delhi, Corona हो रहा बेकाबू फिर भी नासमझों की तरह बाजारों में लगा रहे भीड़

रेस्टोरेंट और बार भी बंद

इससे पहले राजधानी के निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो रहा था, लेकिन अब सभी निजी दफ्तरों को पूरी तरह बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला लिया गया था। हालांकि, रोक सिर्फ डाइनिंग पर ही रहेगी, टेकअवे सुविधा जारी रहेगी। यानी बैठकर खाने पर पाबंदी है, लेकिन खाना पैक कराके ले जा सकेंगे या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। 

सोमवार को दिल्ली में आए 19,166 केस

दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 और मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है। दिल्ली में रविवार को भी 17 लोगों की कोविड की मौत हो गई थी। केवल 10 दिनों में, दिल्ली में 70 कोविड मौतें दर्ज की गई हैं।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।