Delhi New Guidelines: दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद, घर से काम करेंगे सभी कर्मचारी: बार और रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी

 नई गाइडलाइंस के तहत अब दिल्ली के निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे, हालांकि जरूरी सेवाओं को Exempted Category में रखा गया हैं, इस कैटेगिरी में आने  वाले निजी दफ्तर खुल सकेंगे, बाकी सब (वर्क फ्रॉम होम) WFH करेंगे।

 | 
रिसर्च :Work From Home से युवाओं में बढ़ा मौत का खतरा; जानिए क्यों
 

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने के पाबंदियां लागू कर दी है। DDMA ने इसकी गाइडलाइंस भी जारी कर।दी है। 

दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसपर किस तरह से काबू पाया जा सकता है और राजधानी में क्या और प्रतिबंधों की जरूरत है, इसे लेकर मंगलवार को डीडीएमए की मीटिंग हुई थी। जिसके बाद राजधानी में नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

सिर्फ जरूरी सेवाओं के दफ्तरों में कर्मचारियों के आने की अनुमति

नई गाइडलाइंस के तहत अब दिल्ली के निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे, सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। हालांकि जरूरी सेवाओं को Exempted Category में रखा गया हैं, इस कैटेगिरी में आने  वाले निजी दफ्तर खुल सकेंगे, बाकी सब (वर्क फ्रॉम होम) WFH करेंगे।

रेस्टोरेंट और बार भी बंद

इससे पहले राजधानी के निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो रहा था, लेकिन अब सभी निजी दफ्तरों को पूरी तरह बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला लिया गया था। हालांकि, रोक सिर्फ डाइनिंग पर ही रहेगी, टेकअवे सुविधा जारी रहेगी। यानी बैठकर खाने पर पाबंदी है, लेकिन खाना पैक कराके ले जा सकेंगे या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। 
 

ये सेवाएं रहेंगी जारी

1. प्राइवेट बैंक.
2. ज़रूरी सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर.
3. इंश्योरेंस/मेडिक्लेम कंपनी.
4. फार्मा कंपनियों के दफ्तर जिसमें प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंधन की जरूरत हो.
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियमित संस्थाएं या इंटरमीडियरी.
6. सभी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन.
7. सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थान.
8. अगर अदालतें/ ट्रिब्यूनल या कमीशन खुले है तो वकीलों के दफ्तर.
9. कोरियर सर्विस.

सोमवार को दिल्ली में आए 19,166 केस

दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 और मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है। दिल्ली में रविवार को भी 17 लोगों की कोविड की मौत हो गई थी। केवल 10 दिनों में, दिल्ली में 70 कोविड मौतें दर्ज की गई हैं।

रविवार को दर्ज किए गए 22,752 नए मामले पिछले साल 1 मई के बाद से सबसे अधिक थे, जब शहर में 31.61 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 25,219 केस सामने आए थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।