मेरठ के शूटर नितिन जाटव ने दहलाई थी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट, 5 साल पहले सेंट्रल मार्केट में की थी चोरी

Rohini Court Shootout :  रोहिणी कोर्ट में  पुलिस द्वारा ढेर किए गए दोक बदमाशों में से एक नीतिन जाटव ने खर्चा पूरा करने के लिए चोरी से शुरूआत की। उसके बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड में लूट, डकैती, हत्याएं कीं। भाभी को ग्राम प्रधान का चुनाव लड़वाया, लोगों को धमकाया, पर 100 वोट ही मिल सके।
 | 
rohini court delhi

whatsapp gif

दिल्ली की Rohini Court Shootout में पुलिस ने जिन दो शूटरों को ढेर किया, वह मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का रहने वाला निकला है। वह सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य था। पुलिवस के मुताबिक फफूंडा गांव निवासी नितिन ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए चोरी की घटनाएं करता था। खर्चे पूरे ना होने पर बड़े अपराध करने लगा। वह दूसरे राज्यों में अपराध करता और गांव में आकर रहने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार दिल्ली पुलिस ने दबिश भी दी। पंजाब सरकार ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। पुलिस की सूचना पर शनिवार को नितिन जाटव के परिजन उसके शव को लेने दिल्ली रवाना हुए।

 

खरखौदा के फफूंडा गांव (Fafunda, Kharkhoda thana meerut) निवासी सुरेंद्र जाटव के चार बेटों में से दूसरे नंबर का राहुल जाटव उर्फ नितिन उर्फ राहुल त्यागी ने जीआईसी मेरठ से इंटर की। पिता मजदूरी करते हैं। अपने खर्चे पूरे करने के लिए उसने अपराध करना शुरू किया। जानकारी के अनुसार 5 साल उसने मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चोरी की, जिसमें मेडिकल पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज किया था। read also : दिल्ली में होगी बड़ी गैंगवार! दीपक बॉक्सर संभाल सकता है गोगी गैंग की कमान; जानिए बॉक्सिंग चैंपियन कैसे बना गैंगस्टर।

 

पंजाब पुलिस ने 1 लाख, दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा

जानकारी के अनुसार राहुल उर्फ नीति जाटव ने पंजाब में सुपारी लेकर हत्या की थी। इस हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पंजाब पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई थी।  जेल में जाने के बाद वहां उसका संपर्क दिल्ली और हरियाणा के कई बदमाशों से हो गया। जमानत पर बाहर आने के बाद नितिन ने दिल्ली और हरियाणा में लूट और हत्या की संगीन वारदातों को अंजाम दिया। उसने दिल्ली में अपना नाम राहुल रख लिया, जबकि हरियाणा में केके त्यागी नाम चला दिया। पुलिस के अनुसार अब नितिन के आपराधिक रिकार्ड में उसका नाम नितिन उर्फ राहुल उर्फ केके दर्ज हो गया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से नितिन पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था। read also : Rohini Court Shootout : कोर्ट रूम में भारी गोलीबारी, पेशी पर आए गैंगस्टर की हत्या, ASI ने किया 2 हमलावरों को ढेर।

 

आसपास के राज्यों में करता था अपराध

राहुल उर्फ नीतिन जाटव उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अपराधिक घटनाएं करता था। पंजाब में हुई एक हत्या के मामले में पंजाब पुलिस लगातार उसको तलाशती रही। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी कई बार बार फफूंडा गांव में दबिश दी। दबिश से परेशाने परिजन गांव छोड़कर मेरठ में आकर रहने लगे। पढ़ें -Rohini Court Shootout : दोनों गैंग के टकराव में 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके, दोनों का जेल से चलता था गिरोह।

 

भाभी को चुनाव लड़वाया, ग्रामीणों को दी थी धमकी

जानकारी के अनुसार राहुल उर्फ नितिन जाटव ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद भाभी को ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़वाया था।  इतना ही नहीं, उसने लोगों को धमकी भरी कॉल भी। हालांकि नितिन की भाभी को चुनाव में करीब 100 वोट ही मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि राहुल उर्फ नितिन दूसरे राज्यों में अपराध करता था और घर में छिपकर रहने लगता था।   read also : AAP नेता को मारी 26 गोली, सिंगर को भी भून डाला; कौन है जितेंद्र गोगी जिसे कोर्ट रूम में उसी के दोस्त ने मरवा दिया।

 

दिल्ली पुलिस को अपराधिक रिकार्ड उपलब्ध कराया : एसएसपी मेरठ

 एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी (SSP Meerut Prabhakar Choudhary) ने बताया कि नितिन जाटव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसका आपराधिक रिकार्ड दिल्ली पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। नितिन के परिवार को भी उसकी मौत की जानकारी दे दी गई है। नितिन ने दूसरे राज्यों में ही ज्यादातर घटनाओं को अंजाम दिया है।

Shudh bharat

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।