जो जय श्री राम बोलेगा, उसे ही मिलेगा खाना, नहीं बोलूंगी जय श्री राम...हिजाब वाली महिला की जिद पर बवाल-VIDEO
मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला के बीच बहस हो रही है। दोनों के बीच 'जय श्री राम' बोलने को लेकर विवाद हुआ।
Oct 31, 2024, 16:10 IST
|
मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के पास बुजुर्ग खाना बांट रहे थे। उनका कहना था कि हम सिर्फ जय श्री राम बोलने वाले को ही खाना देंगे। इसी बीचनकाब पहने एक महिला वहां पहुंची और खाना मांगने लगी। बुजुर्ग ने शर्त रखी कि पहले जय श्री राम बोलो। महिला ने मना किया तो शख्स ने उसे लाइन से हटने को कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर खूब राजनीति हो रही है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं। READ ALSO:-मेरठ : आईआईटी रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति से 3.10 करोड़ की ठगी, शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने की ठगी....
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग ने शर्त रखी कि हम सिर्फ जय श्री राम बोलने वाले को ही खाना देंगे। महिला मुंह पर नकाब पहने वहां पहुंची और बिना जय श्री राम बोले खाना मांगने लगी। बुजुर्ग को खाना देने से मना करते हुए उस से लाइन से हटने को कहा। दोनों के बीच बहस हो गई। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो जमकर वायरल हो रहा है।
शबरी के झूठे बेर खाने वाले मेरे सियाराम को इससे अपार दुःख पहुँचा होगा । इसे नही पता कि यह भूखे से व्यापार करके महापाप कर रहा है ।
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 30, 2024
मुंबई टाटा हॉस्पिटल के पास एक NGO द्वारा ग़रीब मरीज़ो को खाना बाँटा जा रहा था..
लाइन में लगी मुस्लिम महिला को
खाना बाँटने वाला जयश्रीराम के बदले ही… pic.twitter.com/XtFPbzhERA
वायरल वीडियो पर राजनीति कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने कहा था कि अगर आपका पड़ोसी भूखा है तो आपके लिए खाना हराम है। वो पड़ोसी कोई भी हो सकता है, किसी भी धर्म का हो सकता है। ये कौन लोग हैं जो नफरत में डूबे हुए हैं और भूखे को खाना खिलाने के नाम पर लोगों से धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या ऐसे काम करके उन्हें पुण्य मिलेगा। समाज को ऐसी मानसिकता का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि शबरी के सड़े बेर खाने वाले मेरे सियाराम को इससे बहुत दुख हुआ होगा। उन्हें नहीं पता कि भूखे से व्यापार करके वो कितना बड़ा पाप कर रहे हैं। ये व्यापार है, वो भी निम्न कोटि का...भाजपा ने समाज में नैतिक, चारित्रिक और मानवीय पतन इतना कर दिया है कि पुण्य होते हुए भी घृणित मानसिकता वाले लोगों को पाप कर्म करने से नहीं रोक पा रहे हैं। ये दुखद है।
एक अन्य ने लिखा कि देश का माहौल कैसा हो गया है, टाटा हॉस्पिटल मुंबई में जय श्री राम बोलोगे तो खाना मिलेगा, सोचो ये माहौल हर जगह होने वाला है। क्या इससे श्री राम खुश होंगे? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये उनकी आस्था है, अगर बोल नहीं सकते तो खाना मत खाओ।