राष्टीय पक्षी मोर के साथ शख्स ने किया वीभत्स और घिनौना काम, वीडियो देख लोग दे रहे गालियां, यहां देखें Video
वायरल वीडियो: जानवरों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। जब राष्ट्रीय पक्षी की बात आती है तो यहां इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि कोई उन्हें किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए। ऐसा करना कानूनी अपराध होगा।
May 22, 2023, 00:15 IST
| 
जानवरों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। बात जब राष्ट्रीय पक्षी की आती है तो यहां इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि उन्हें कोई किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए। ऐसा करना कानूनी अपराध होगा। जागरुकता के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी कुछ ऐसे सिरफिरे हैं जो अपनी अमानवीय हरकतों से कभी बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा मोर के साथ घिनौनी हरकत करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। READ ALSO:-जिन कैमरों को खरीदने की ली रिश्वत, उन्होंने ही खोली पोल, 2.31 करोड़ रुपये नकद और एक किलो सोना मिलने के मामले में DOIT जॉइंट डायरेक्टर हिरासत में....
#Bhopal: A man stripping the feathers off a peacock in #MadhyaPradesh's Katni has created a furore on social media.
— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 21, 2023
Police have identified the accused and say they are looking for the accused. pic.twitter.com/BI5jLQVmvS
मोर के साथ अमानवीय हरकत का वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बनाया गया है। जिसमें आरोपी शख्स को मोर का पंख तोड़ते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आरोपी ने इस अमानवीय हरकत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। वायरल वीडियो से लोगों में गुस्सा है और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) गौरव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के रीठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी अतुल बेरहमी से मोर के पंख नोच रहा है। उसके साथ एक लड़की भी बैठी है और उसके दोस्त वीडियो बना रहे हैं। आरोपियों ने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वीडियो पोस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान जब अधिकारी अतुल के घर पहुंचे तो वह गायब मिला। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से आरोपी के बारे में जानकारी देने को कहा है।
