केरल के वायनाड में भूस्खलन, मलबे से 19 शव बरामद, 100 से ज्यादा लोगों की तलाश जारी; NDRF-एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन
केरल के वायनाड में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण भूस्खलन की खबर सामने आई है जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। छह शवों को मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
Updated: Jul 30, 2024, 10:54 IST
|
देश में आज जहां भीषण रेल हादसा हुआ, वहीं भीषण भूस्खलन भी हुआ है। हादसा केरल के वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास हुआ। भारी बारिश के कारण पहाड़ दरक गए और पानी के साथ ऊपर से भारी मलबा आ गया, जिसके नीचे तलहटी में रहने वाले लोग दब गए। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। मलबे में अभी भी 100 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।READ ALSO:-UP : लव जिहाद पर उम्रकैद...उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक.
I am deeply anguished by the massive landslides near Meppadi in Wayanad. My heartfelt condolences go out to the bereaved families who have lost their loved ones. I hope those still trapped are brought to safety soon.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2024
I have spoken to the Kerala Chief Minister and the Wayanad…
प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि भूस्खलन की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री को फोन किया। उन्होंने उनसे हालात और बचाव अभियान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने भूस्खलन में मरने वाले लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। ऐलान के मुताबिक भूस्खलन में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
Landslide visuals are coming in from #Wayanad #keralarains pic.twitter.com/a5Y9APcvst
— MasRainman (@MasRainman) July 30, 2024
2 घंटे में दो बार पहाड़ दरके और मलबा आया
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने भूस्खलन की पुष्टि की है। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। भारतीय वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य कर रहे हैं। कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कोर की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। भूस्खलन रात करीब 2 बजे हुआ, जब लोग सो रहे थे। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे फिर मलबा आया। 16 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kerala: Landslide occurs in Wayanad following heavy rainfall. Health Department - National Health Mission has opened a control room and issued helpline numbers 9656938689 and 8086010833 for emergency assistance. Two Air Force helicopters Mi-17 and an ALH will depart from Sulur…
— ANI (@ANI) July 30, 2024
हेल्पलाइन नंबर जारी, कंट्रोल रूम स्थापित
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने जिले के पुलिस, प्रशासन और अस्पताल अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वायनाड में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण आज सुबह भूस्खलन हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। भारतीय वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर MI-17 और ALH मलबे में फंसे लोगों को बचा रहे हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 पर कॉल कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दुर्घटनास्थल पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है।