Petrol Diesel Rate Today : मेरठ सहित आसपास के शहरों में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल के रेट, इस जगह बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, देखें

Petrol Diesel Rate Today  : मेरठ सहित दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कई शहरों के दामों में की लिस्ट दी गई है।
 | 
petrol and gold price
Petrol Diesel Rate Today  : IOC ने मंगलवार के पेट्रोल- डीजल (Petrol Diesel) के नए रेट जारी किए है। रेट आज भी स्थितर बताए जा रहे हैं। अभी तक पिछले 47 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट बढ़े

 जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड और नायमैक्स दोनों ही ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहे हैं। देखा जाए तो ब्रेंट क्रूड 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 72.08 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है और नायमैक्स क्रूड 0.63 फीसदी ऊपर है लेकिन इसके दाम अभी भी 70 डॉलर के नीचे हैं। 69.04 डॉलर प्रति बैरल के रेट कारोबार कर रहा है।

 

मेरठ व गाजियाबाद के दाम

मेरठ में पेट्रोल 95.17 और डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर है।  बात करें नोएडा कि तो यहां  पेट्रोल 95.48 और डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। वहीं, गाजियाबाद में 95.29, डीजल 86.80 रुपये रेट हैं। जबकि गुरुग्राम में  पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है। यह पढ़ें - वीडियो देखें : असम में जंगली हाथी ने 30 वर्षीय युवक को उठा-उठाकर पटका
 

Petrol

 

राजस्थान में सबसे महंगा और इस राज्य में सबसे सस्ता

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा वैट में ज्यादा कटौती ना करने के चलते दामों में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 तो डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। वहीं, सबसे सस्ते पेट्रोल की बात की जाए तो अंडमान में सबसे सस्ता है। यहां के पोर्ट ब्लेयर शहर में पेट्रोल 82.96 और डीजल 77.13 रुपय्र प्रति लीटर है। दिल्ली एनसीआर राज्यों की बात करें तो वहां दिल्ली से सस्ता पेट्रोल-डीजल है।ऋ

dr vinit

राजधानी दिल्ली - पेट्रोल- 95.41 रुपये, डीजल- 86.67 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई-  पेट्रोल- 104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल-109.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता-  पेट्रोल-104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल-89.79 रुपये लीटर

 petrol

इस राज्य में है हड़ताल


पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दरें घटाने की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य में हड़ताल की घोषणा की हुई है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी थी कि अगर 22 से घटनाकर 17 प्रतिशत वैट नहीं किया गया तो 21 दिसंबर को हड़ताल रहेगी। अब सरकार की ओर से वैट में कोई कटौती नहीं की गई। जिससे आज पंप बंद हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।