केदारनाथ धाम : महाशिवरात्रि पर धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, भक्तों के लिए 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा के कपाट

25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। आज महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। वहीं विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। 
 | 
Kedarnath
केदारनाथ धाम: आज महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई है। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हो गई। मंदिर के पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग और शिव लिंग द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के अनुसार गर्भगृह में सभी अनुष्ठान किए गए।Read Also:-उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को कोविड के दौरान ली गई 15% अतिरिक्त फीस समायोजित करने का निर्देश दिया

 
सुबह 8:30 बजे भगवान केदारनाथ की आरती की गई और भोग लगाया गया। इसके बाद सुबह नौ बजे से मंदिर समिति के आचार्य पंचकेदार गद्दीस्थल में पंचांग गणना के लिए बैठे। इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि के रूप में केदार लिंग उपस्थित थे। साढ़े नौ बजे पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन निर्धारित कर इसकी घोषणा की गई। 

 

 विद्यापीठ की छात्राओं, मंदिर समिति की कार्यकर्ताओं और महिला मंगल दल की ओर से ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में दिन भर भजन-कीर्तन चलता रहेगा। मंदिर में रात आठ बजे चार घंटे की विशेष पूजा शुरू होगी। मंदिर व पंचकेदार गद्दीस्थल को आठ क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

 

बता दें, विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी इस साल 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गयी है।  समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित की गई। वहीं, 12 अप्रैल को गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। .

बता दें कि पिछले साल 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे।  वहीं रिकॉर्ड संख्या में 624451 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंचे जबकि 485635 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। जबकि यात्रा ने 211 करोड़ के करीब का बिजनेस किया था।
sonu sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।