सूरत सत्र अदालत ने मानहानि मामले में राहुल को जमानत दी, सजा खत्म करने की अपील पर सुनवाई 13 अप्रैल को

राहुल गांधी को सत्र अदालत ने 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है, हालांकि उनकी संसदीय सदस्यता रद्द करने और बंगला खाली करने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।
 | 
Rahul Gandhi
राहुल गांधी को मानहानि मामले में सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है, उन्हें यह जमानत 13 अप्रैल तक के लिए मिली है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। हालांकि कोर्ट ने राहुल से कहा है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। वहीं, अगर राहुल जमानत पर बंगला छोड़ते हैं तो उन्हें स्टे नहीं मिलेगा। इस संबंध में आज कोई निर्णय नहीं लिया गया है।Read Also:-क्या आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी फ्री रिचार्ज का मैसेज आया है? अगर मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो पड़ जाओगे परेशानी में

 

इससे पहले सूरत की निचली अदालत ने ही उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। बाद में राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया गया था। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई के बाद राहुल गांधी ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इससे पहले शिकायतकर्ता को 10 अप्रैल तक कोर्ट में जवाब दाखिल करने को कहा गया है। 

 


राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी सूरत में नजर आए हैं। राहुल आज सभी नेताओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 

 


क्या माजरा था
दरअसल, 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर बयान दिया था। जिसके बाद गुजरात के एक विधायक पुरुणेश मोदी ने उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी मामले में राहुल गांधी को निचली अदालत ने मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। 

 राहुल और प्रियंका गांधी इंडिगो की दोपहर साढ़े 12 बजे की फ्लाइट से सूरत रवाना हुए।

कांग्रेस का हंगामा जारी है
आपको बता दें कि संसदीय सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस का हंगामा भी जारी है. लोकसभा और राज्यसभा सांसद आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। विपक्ष का आरोप है कि राहुल के खिलाफ जानबूझकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

 


2024 में देशभर में चुनाव होने हैं। अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं हुई तो वे 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में सवाल भी उठ रहे थे कि 2024 में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली में रैली कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी के सूरत पहुंचने से पहले गुजरात कांग्रेस के नेता उनका इंतजार कर रहे थे। पहले ही आदेश दिया गया था कि वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहेंगे। राहुल की अपील के दौरान तीन राज्यों के मिख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
price
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।