दिवाली के तुरंत बाद गैस सिलेंडर के दाम में आया भारी उछाल, रातों-रात इतने बढ़ गए दाम

लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि 1 नवंबर से देश के चारों महानगरों में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे?
 | 
LPG
LPG Gas Cylinder Price Hike: दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। मेट्रो सिटी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 61-62 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। मगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कई शहरों में 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है।  Read also:-जो जय श्री राम बोलेगा, उसे ही मिलेगा खाना, नहीं बोलूंगी जय श्री राम...हिजाब वाली महिला की जिद पर बवाल-VIDEO

 

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है  पिछली बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी की गई थी। आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चारों महानगरों में 1 नवंबर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे? 

 

घरेलू गैस सिलेंडर के लिए इतने पैसे चुकाने होंगे 
देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च से कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई थी। उससे पहले 29 अगस्त 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। वहीं, कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये चुकानी होगी। मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये है। जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये हो गई है।

 

लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
दूसरी ओर, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1,802 रुपये और 1,754.50 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद कीमत 1911.50 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61.5 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और इसके बाद कीमत 1964.50 रुपये हो गई है।

 KINATIC

चार महीने में कितना महंगा हुआ कमर्शियल गैस
अगर पिछले चार महीने की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 150 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 156 रुपये का इजाफा हुआ है। जबकि कोलकाता में 4 महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर 155.5 रुपये महंगा हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मुंबई में देखी गई है और चार महीने में कीमतों में 156.5 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 155 रुपये का इजाफा हुआ है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।