S.E.X वाली स्कूटी बनी युवती के लिए मुसीबत, घर से निकलना तक हो गया बंद

 युवती के पिता ने एक महीने पहले ही यह स्कूटी गिफ्ट की है, लेकिन स्कूटी के नंबर के बीच मे S.E.X एल्फाबेट है, जिसके कारण लोग उसपर कमेंट करते हैं।

 | 
skooti
 

दिल्ली में एक युवती अपनी स्कूटी के अजीबो-गरीब नंबर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रही है। दरअसल स्कूटी का नंबर युवती के लिए शर्मिंदगी की वजह बन गया है। उसके पिता ने एक महीने पहले ही यह स्कूटी गिफ्ट की है, लेकिन वह जब भी स्कूटी लेकर घर से निकलती है लोग स्कूटी का नंबर देखकर कमेंट करने लगते हैं, जिसके कारण युवती ने परेशान होकर घर से निकलना बंद कर दिया। Read Also: 83 Trailer Release: रोंगटे खड़े कर देगी पहला वर्ल्ड कप जीतने की कहानी, फ़िल्म 83 का ट्रेलर रिलीज, कपिल देव बन छाए रणवीर

dr vinit new

पिता ने जन्मदिन पर गिफ्ट की थी स्कूटी

दरअसल पिछले महीने युवती का बर्थ डे था। बर्थ डे पर युवती के पिता ने उसे एक स्कूटी गिफ्ट की थी, लेकिन स्कूटी पर RTO से जो नंबर मिला, वही सारी मुसीबत की जड़ है। नंबर में बीच के अंकों में S.E.X. अल्फाबेट्स हैं। 

अश्लील टिप्पणी करते हैं लोग

शुरू में तो परिवार ने स्कूटी के नंबर पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब युवती स्कूटी लेकर बाहर निकलने लगी तो उसके दोस्तों ने उसकी मजाक उड़ाई। इतना ही नहीं सड़क पर जो नंबर प्लेट को देखता वह अश्लील टिप्पणी करता। 

vikka


युवती के परिजनों के मुताबिक S.E.X. अल्फाबेट के कारण रास्ते में आने-जाने वाले कई लोगों ने कई तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। युवती ने अपने पिता से स्कूटी का नंबर बदलवाने की बात कही। जब युवती के पिता अपनी समस्या लेकर दिल्ली के RTO ऑफिस पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि करीब 10,000 गाड़ियों को S.E.X सीरीज के नंबर अलॉट हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक बार गाड़ी अलॉट होने के बाद उसे बदलवाने का कोई प्रावधान नहीं है, क्योंकि ये सारी प्रोसेस एक सेट पैटर्न पर चलती है। इधर छात्रा का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।