चलती बाइक पर गर्लफ्रेंड संग रोमांस और स्टंट, वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा इतने रुपए का चालान

दिल्ली के विकासपुरी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर लड़की के साथ स्टंट कर रहा है। लड़की युवक की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और आरोपी स्टंटबाज युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। 
 | 
DELHI VIKASPURI
दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी में बाइक पर लड़की के साथ स्टंट करने वाले युवक को पकड़ लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक और लड़की को ढूंढ निकाला। दरअसल, सोशल मीडिया पर लड़की के साथ बाइक पर स्टंट कर रहे युवक का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्टंट कर रहे युवक की तलाश शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकला और बाइक का चालान कर दिया। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश : बिजली उपभोक्‍ताओं को लग सकता है तगड़ा झटका, दोगुना महंगा होगा बिजली कनेक्शन लेना, जानिए प्रेत्यक किलोवाट के लिए चुकाने होंगे कितने दाम.....

 

विकासपुरी से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर लड़की के साथ स्टंट कर रहा है। लड़की युवक की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और आरोपी युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। वहीं, बाइक के पीछे जा रहे एक कार सवार ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई 
वायरल वीडियो विकासपुरी का बताया जा रहा है। बाइक पर स्टंट कर रहे युवक की गाड़ी का नंबर साफ नहीं दिख रहा था। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो बनाने वाले की तलाश की। कार सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना 15 सितंबर की है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसके पास आरोपी युवक की गाड़ी का नंबर नहीं है।

 

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले
बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विकासपुरी से लेकर पीरागढ़ी तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद आरोपी की गाड़ी का चालान काटा गया। हालांकि पुलिस के मुताबिक ऐसी हरकत करने वालों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना और एक से छह महीने की जेल हो सकती है।

 KINATIC

ट्रैफिक पुलिस ने किया बिका का चालान
वायरल वीडियो देखने के बाद स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि पीछे से कार की लाइट पड़ने के कारण बाइक का नंबर साफ नहीं दिख रहा था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बाइक का भी चालान किया गया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।