दिल्ली : गुंडों, बदमाशों के हौसले बुलंद, बोले-‘‘घुटनों पे बैठ..वरना भेजा उड़ा दूंगा', क्लब में गुंडई का दहशत भरा वीडियो वायरल.....
देश की राजधानी दिल्ली में हथियारों से लैस गुंडों ने एक क्लब के बाहर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पहले बाउंसरों को घुटनों के बल बैठाया और फिर हवाई फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Sep 8, 2024, 18:49 IST
|
दिल्ली में गुंडों और बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप हाल ही में हुई एक घटना से लगा सकते हैं। कभी छोटी-छोटी बातों पर हत्याएं हो जाती हैं तो कभी दिनदहाड़े लोगों को गोलियों से भून दिया जाता है। अब एक क्लब में घुसकर बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गुंडे-बदमाशों में दिल्ली पुलिस का कितना खौफ बचा है। READ ALSO:-बिजनौर : कांस्टेबल भिड़ा थाना प्रभारी से; बोला 'सिपाही पत्नी को छुट्टी नहीं दी तो वह कर लेगी सुसाइड', एसपी ने किया सस्पेंड
मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके का है, जहां एक क्लब के बाहर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने क्लब पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चार से पांच लोग क्लब के बाहर पहुंचे। पिस्तौल का डर दिखाकर बाउंसरों को जमीन पर बैठा दिया और दो बदमाश अंदर चले गए।
CCTV footage from a pub in the Seemapuri area of Delhi on 5th September.
— Sann (@san_x_m) September 8, 2024
These kinds of activities are becoming more frequent because people know they can get away with minimal punishment, thanks to our compromised law and order situation. 🤯 pic.twitter.com/2SQSbGL9G1
क्लब के गेट पर एक महिला बाउंसर भी तैनात थी। इस महिला को देखकर एक बदमाश ने कहा कि मैडम आप यहीं बैठिए। कुछ देर बाद सभी बदमाश बाहर इकट्ठा हो गए और क्लब पर फायरिंग शुरू कर दी। सभी बदमाशों ने क्लब पर दर्जनों बार फायरिंग की और आराम से चलते बने।
बताया जा रहा है कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है और फायरिंग क्लब मालिक को धमकाने और रंगदारी वसूलने के लिए की गई थी. यह घटना 5 सितंबर की है, जिसमें चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली में पुलिस का राज बचा है या फिर अब गुंडों का राज चल रहा है? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आधी दिल्ली पुलिस जनता को परेशान करने और आधी नेताओं को संभालने में लगी है, एलजी साहब और सरकार आपस में लड़ रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि यह कहते हुए शर्म आती है कि दिल्ली देश की राजधानी है। कोई तो दिल्ली को बचाओ!