बिजनौर : कांस्टेबल भिड़ा थाना प्रभारी से; बोला 'सिपाही पत्नी को छुट्टी नहीं दी तो वह कर लेगी सुसाइड', एसपी ने किया सस्पेंड

नजीबाबाद के पीएनबी चेस्ट गार्ड जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल आशीष ने अपनी कांस्टेबल पत्नी को छुट्टी दिलाने के लिए 3 सितंबर को थाना प्रभारी नांगल से झगड़ा किया था। कांस्टेबल अपनी ड्यूटी छोड़कर उस थाने में पहुंच गया जहां उसकी पत्नी तैनात थी। थाने के गेट पर प्रभारी निरीक्षक से हुई झड़प की जांच सीओ नजीबाबाद कर रहे थे। एसपी अभिषेक ने जांच के बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
 | 
UP-POLICE
पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल को अपनी कांस्टेबल पत्नी के लिए छुट्टी दिलाने के लिए थाना प्रभारी से झगड़ा करना महंगा पड़ गया। कांस्टेबल ने थाने के गेट पर प्रभारी निरीक्षक की कार रोकी और अपनी पत्नी के लिए छुट्टी मांगी। उसने कहा कि अगर छुट्टी नहीं मिली तो उसकी पत्नी आत्महत्या कर लेगी। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। READ ALSO:-बिजनौर: चांदपुर में बंद मकान से लाखों की चोरी, घर के सभी लोग बाहर गए थे, चोर गेट का ताला तोड़कर घुसे, इलाके में फैली दहशत

 

कांस्टेबल की पत्नी नांगल थाने में तैनात है 
रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल आशीष रुहिल की ड्यूटी नजीबाबाद स्थित पीएनबी चेस्ट गार्ड में थी। उनकी पत्नी नांगल थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी छुट्टी मांग रही थीं। किसी कारणवश थाना प्रभारी ने छुट्टी नहीं दी। इसकी जानकारी आशीष को हो गई। 

 

कांस्टेबल आशीष पहुंचा थाने 
कांस्टेबल आशीष तीन सितंबर को अपनी गार्ड ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने पहुंचा था। थाना प्रभारी अपनी कार से कहीं जा रहे थे। कांस्टेबल ने उन्हें नांगल थाने के गेट पर रोक लिया और उनकी पत्नी के लिए छुट्टी मांगी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। 

 

कांस्टेबल ने दी आत्महत्या की धमकी 
कांस्टेबल आशीष ने कहा कि यदि उसकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराकर भेज दिया। मामला अफसरों के संज्ञान में आया। 

 KINATIC

एसपी ने सौंपी थी जांच एसपी ने इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी है। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने कांस्टेबल आशीष को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 

 

एसपी अभिषेक ने बताया कि कांस्टेबल गार्ड कमांडर को गलत सूचना देकर अपनी ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने चला गया था। इस दौरान उसने अनुशासनहीनता दिखाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
 पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते तथा अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करें अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।