बिजनौर: चांदपुर में बंद मकान से लाखों की चोरी, घर के सभी लोग बाहर गए थे, चोर गेट का ताला तोड़कर घुसे, इलाके में फैली दहशत

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर थाने के सैंदवार में बंद मकान से करीब 30 लाख रुपए की चोरी, इलाके में दहशत, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। 
 | 
CHANDPUR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के सैंदवार गांव में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की रात जब घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे, तभी चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब घर के लोग घर लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। तब पीड़ितों ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दी। READ ALSO:-बिजनौर: मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर जीत सिंह को किया निलंबित, थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई....

 

गांव के बीचोंबीच स्थित आशा देवी के घर में देर रात जब घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे, इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। सुबह जब आशा देवी घर लौटी, तो देखा कि मेन गेट व एक अन्य ताला टूटा हुआ था, तथा पूरे घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह सब देख आशा देवी की हालत खराब हो गई।  

चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब आशा देवी ने बताया कि घर से चोरी हुए सामान में 40 हजार नकद, दो सोने के ओम, 6 जोड़ी चांदी की पायल, चार सोने की चूड़ियां, दो जोड़ी सुई धागा, दो जोड़ी झुमके, दो जोड़ी कुंडल, 9 अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक कंठी, एक गले का सेट और 6 गले की चेन खोल हैं। इसके अलावा चार एलआईसी बांड और 10 लाख रुपये की एफडी भी चोरी हुई है। 

 

थाना प्रभारी पुष्कर सिंह और सीओ ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।