दिल्ली : CRPF स्कूल के पास धमाका, दुर्गंध, गाड़ियों के टूटे शीशे, धुआं ही धुंआ, ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट जारी....
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक स्कूल के बाहर हुए धमाके और उसके बाद के हालात के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि कैसे धमाका होते ही धुआं उठा और मौके पर क्या हुआ? पुलिस के मुताबिक, प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ।
Updated: Oct 20, 2024, 13:33 IST
|

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। यहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद धुएं का गुबार देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलाया गया है। वही बता पाएंगे कि धमाका किस वजह से और कैसे हुआ। आग लगने की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। READ ALSO:-UP : मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में धार्मिक टिप्पणी को लेकर तनाव, सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, दुकानों पर पथराव; एक आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को स्कूल की दीवार पर सफेद पाउडर मिला है। विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा, एडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। स्पेशल सीपी, स्पेशल सेल आरपी उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए हैं।
VIDEO | Delhi: NSG commandos reach the spot, where a blast was reported near CRPF school in Prashant Vihar area, Rohini earlier today, as the investigation continues.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/oqYFHkbl9G
घटना वाले इलाके को सील कर दिया गया
राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी घटना की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। सुबह-सुबह धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए। दिल्ली पुलिस के अनुसार घटनास्थल वाले इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG Commandos carry out search operation at the blast site near CRPF School in Prashant Vihar. pic.twitter.com/1SNflQ6X7D
— ANI (@ANI) October 20, 2024
सुबह हुआ धमाका
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:40 बजे रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाका हुआ। उन्हें सुबह 7:47 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। सूचना मिलते ही एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त मिली और दुर्गंध आ रही थी।
BREAKING NEWS ..
— AstroCounselKK🇮🇳 (@AstroCounselKK) October 20, 2024
As expected, just when Mars went into debilitation today ..
Right now getting the news ..
Blast in Rohini , Delhi ..
At CRPF school ..
Everyone stay safe 🙏
Stay Caution ⚠️ pic.twitter.com/uUbiGNtmqX
धमाके से दुकान और कार का शीशा टूटा
धमाके से पास की एक दुकान और वहां खड़ी एक कार का शीशा क्षतिग्रस्त मिला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। दमकल की टीम मौके पर है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
- विस्फोट सुबह करीब 7:45 बजे हुआ। विस्फोट की आवाज 30 फीट की दूरी तक सुनी गई। लोगों ने आसमान में धुएं का गुबार देखा। 200 से 250 मीटर तक आसमान में धुआं दिखाई दे रहा था। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। यहां तक कि घरों और कारों के शीशे भी टूट गए। जहां विस्फोट हुआ, वहां दुर्गंध आ रही थी, जिससे कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई।
- विस्फोट की खबर मिलते ही सबसे पहले पीसीआर मौके पर पहुंची। इसके बाद रोहिणी के सभी थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर उसे खाली कराया गया और सील कर जांच की गई। इसके बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, दमकल, एंबुलेंस की टीमें एक-एक करके आईं। बम और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी आईं।
- बम और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने इलाके का कोना-कोना खंगाला, वहीं स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों ने लोगों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। राजधानी में अचानक हुए इस तरह के धमाके की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके पर आकर जांच की। एनएसजी कमांडो भी मौके पर अलर्ट नजर आए।
- पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाके की जांच के लिए एंटी टेरर यूनिट और एनआईए की टीमें भी आई हैं, क्योंकि तलाशी अभियान के दौरान मौके से एक तार जैसी वस्तु भी बरामद हुई है। ऐसे में यह जांच का विषय है कि उस तार का इस्तेमाल विस्फोटक में किया गया था या वह पहले से ही वहां पड़ा हुआ था। घटना को अंजाम देने के मामले में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने मीडिया से कहा कि फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच टीम, स्पेशल सेल, एनआईए और एंटी टेरर यूनिट की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच पूरी होने तक कोई निर्णायक बयान देना ठीक नहीं होगा, क्योंकि स्कूल के आसपास कई दुकानें हैं। त्योहार चल रहे हैं, इसलिए किसी दुकान में सिलेंडर विस्फोट हो सकता है। अभी हम यह नहीं कह सकते कि यह आतंकी घटना हो सकती है।