दिल्ली: कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आये 331 नए मामले, एक संक्रमित की मौत; संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.68%

दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में सोमवार को 331 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.43 लाख को पार कर गई है।  
 | 
corona

दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का होना जारी है। दिल्ली में सोमवार को 331 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.43 लाख को पार कर गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 0.70 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 1300 के करीब पहुंच गया है। 

Read Also:-गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी, फिर लग सकता है लॉकडाउन, राज्यों से कहा, सख्ती दिखाएं

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 331 नए मरीज मिले हैं, वहीं आज एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हो गई। आज दिल्ली में 144 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,43,683 हो गई है। 

अब राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले भी एक बार फिर बढ़कर 1289 हो गए हैं।  वहीं अब तक कुल 14,17,288 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,106 हो गई है।Read Also:-बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बताया सांप के काटने के बारे में - फार्म हाउस में 3 बार काटा था जहरीले सांप ने, 6 घंटे अस्पताल में रहना पड़ा;

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में कुल 48,589 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 46,549 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट परीक्षण और 2,040 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,44,7831 टेस्ट किए जा चुके हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,07,780 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 310 हो गई है।

बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वाले लोगों को रात 11 बजे से शुरू होने वाले रात के कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। डीडीएमए के आदेश के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रोक जारी रहेगी। डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू से छूट पाने वालों में आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी, चिकित्सा कर्मी और मीडियाकर्मी शामिल हैं।

ओमिक्रॉन मामलों में दिल्ली सबसे आगे, भारत में कुल संख्या बढ़कर 578
भारत में एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे अधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में इस नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में कहा है। सोमवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। ओमाइक्रोन संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 142 हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 हैं।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।