Christmas Day : Peer Foundation ने मलिन बस्ती में बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस डे, खूब डांस किया, कौरोल्स गाए

Christmas Day Celebration : फाउंडेशन के स्वयंसेवक  हर रोज उद्गम क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन साल से पढ़ा रहे हैं।
 | 
Peer Foundation
Christmas Day Celebration : मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र में मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों का अनोखा क्रिसमस रहा। एक संस्था ने बच्चों के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया, बच्चों के साथ मिलकर डांस किया और गिफ्ट बांटे। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस डे विश किया।

 

पीयर फाउंडेशन (Peer Foundation) काफी समय से मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक शिक्षा देने का काम कर रही है। फाउंडेशन के स्वयंसेवक  हर रोज उद्गम क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन साल से पढ़ा रहे हैं। फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने इस बार क्रिसमस अलग अंदाज में मनाया।

Peer Foundation

कैरोल्स गाए और खूब डांस किया

सभी सदस्य मलिन बस्ती में बच्चों के बीच पहुंच गए। इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर कैरोल्स गाए और खूब डांस किया। इस दौरान सभी ने मिलकर चॉकलेट, टॉफी आदि खाईं।

 

फाउंडेशन के सदस्य सत्यम और समीरा सांता क्लाज बनकर आए और बच्चों को गिफ्टस दिए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस विश किया। 

 

Peer Foundation

इनका रहा सहयोग

क्रिसमस डे सेलिब्रेशन में मुख्य रूप से संस्था की ओर से शान्तनु, सत्यम, समीरा, अदित्य, धीरज, ऋतिका, निमिषा व अल्तमश आदि का योगदान रहा।

Peer Foundation

33 माह से शिक्षा दे रही पीयर फाउंडेशन 

जानकारी के अनुसार पीयर फाउंडेशन के स्वयं सेवक प्रोजेक्ट उद्गम क्लासेज के तहत करीब 33 माह से मलिन बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने हर रोज 2 घंटे बच्चों को पढ़ाने का कार्य जारी रखा। बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा, मासिक धर्म कार्यशाला, स्किल डेवलेपमेंट और जागरूता अभियान चलाए जाते रहे हैं।
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।