अलर्ट : खुजली गैंग की दिल्ली में दस्तक, ऐसे बनाता है लोगों को अपना 'शिकार', पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार....
दिल्ली में खुजली गैंग की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली के सदर बाजार से इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें खुजली गैंग का एक शख्स खुजली वाला पाउडर छिड़क कर भाग जाता है और जिस पर वो पाउडर छिड़कता है, वो अचानक खुजली होने से परेशान हो जाता है।
Jul 15, 2024, 12:33 IST
|
दिल्ली के सदर बाजार में कई सालों बाद खुजली गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। करीब 12 साल पहले लोग इस गैंग से काफी परेशान थे। अब एक बार फिर इस गैंग के वापस आने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनके जरिए खुजली गैंग के कई कारनामे सामने आए हैं, जिसमें खुजली गैंग का शिकार बना एक व्यक्ति अपनी गर्दन खुजलाता हुआ नजर आ रहा है। Read also:-हरिद्वार : हरकी पौड़ी के पास पुल से नीचे गिरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस, कई यात्री हुए घायल, मची अफरा-तफरी-देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और खुजली गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आईपीएस रविंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
Delhi ke sadar bazar me KHUJLI GANG KI HARKAT pic.twitter.com/Saq8cAKE3c
— Sunil Kumar (@Sunil24971) July 14, 2024
खुजली गैंग कब लोगों को अपना शिकार बना लेता है, यह किसी को पता भी नहीं चलता। जब पीठ, गर्दन या शरीर के किसी अन्य हिस्से पर अचानक खुजली शुरू हो जाती है, तो कोई भी व्यक्ति उस खुजली से परेशान हो जाता है और उसका ध्यान भटक जाता है। खुजली गैंग इस मौके का फायदा उठाकर उस व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस अधिकारी रविंद्र ने बताया कि खुजली गैंग बैंक, एटीएम और अस्पताल जैसी जगहों पर लोगों को अपना निशाना बनाता है। ऐसे में लोग ज्यादा नकदी लेकर चलते हैं और इसी का फायदा उठाकर खुजली गिरोह व्यक्ति पर पाउडर छिड़ककर उसे खुजली से पीड़ित कर देता है और फिर चुपके से उसका सामान लूट लेता है।
जब वे किसी व्यक्ति को चोरी के लिए निशाना बनाते हैं, तो गिरोह के कई सदस्य मौजूद होते हैं और उनमें से एक व्यक्ति पैसे चुराकर वहां से भाग जाता है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जलपाईगुड़ी के फतापुकुर के रहने वाले हैं। एक का नाम राजेंद्र और दूसरे का नाम मोनू है।