हरिद्वार : हरकी पौड़ी के पास पुल से नीचे गिरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस, कई यात्री हुए घायल, मची अफरा-तफरी-देखें VIDEO

बस गिरने के बाद बच्चे रोने लगे और महिलाएं घबरा गईं। स्थानीय लोग मदद के लिए आए और सबसे पहले बच्चों और महिलाओं को खिड़की से बाहर निकाला। इसके बाद अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस से बाहर निकलने तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। सिटी कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हादसे में चालक नरेश भी घायल हुआ है। उसके हाथ में फ्रैक्चर है।
 | 
BUS ACCIDENT
उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार शाम उस समय भीषण हादसा हो गया जब यूपी के मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास एक पुल पर हुआ। जब अचानक बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गिर गई। READ ALSO:-UP : अब मुहर्रम में और ताजिया नाम पर सड़कें सूनी नहीं होती....मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिखाया आक्रामक तेवर

 

दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में गिरी बस 
मुरादाबाद डिपो की यह बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। तभी अचानक बस हर की पौड़ी के पास एक पुल से अनियंत्रित होकर हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए नीचे बनी दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के गेट पर जा गिरी। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

 


सूचना मिलने पर पास की रोड़ीबेलवाला चौकी से यशवीर नेगी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर घायलों व यात्रियों को जल्द से जल्द बाहर निकाला। पार्किंग के बाहर खड़ी दिल्ली के यात्रियों की कार भी बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने हादसे की सूचना मिलने के बाद बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रोडवेज बस में कुल 35 लोग सवार थे। चालक समेत कई लोग घायल हुए हैं। रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते एक महिला को गंभीर हालत में ऋषिकेश रेफर किया गया है।

 KINATIC

यात्रियों को लगा अब बचना मुश्किल
जैसे ही बस पुल से पलटकर अंडरपास के पिलर पर गिरी तो यात्रियों को लगा कि अब बचना मुश्किल है। हाईवे पर आसपास गंगा पर कई पुल होने के कारण कई यात्रियों को लगा कि बस किसी पुल से गंगा में पलट गई है। इसलिए उन्हें सामने मौत नजर आने लगी। जान बचाने की जद्दोजहद में लोग खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।