दिल्ली-गुरुग्राम के बीच जल्द चलेगी एयर टैक्सी, जानिए कितना होगा किराया और कब होगी इसकी लॉन्चिंग?

 देश में जल्द ही एयर टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है। इस सेवा का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। एयर टैक्सी की मदद से दिल्ली से गुरुग्राम के बीच का सफर महज 7 मिनट में पूरा किया जा सकता है। जानिए क्या होगा इसका किराया और अन्य जानकारी?
 | 
AIR TAXI
भारत दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। देश का झंडा पूरी दुनिया में लहरा रहा है. मेट्रो और रैपिड रेल के बाद आने वाले वर्षों में एयर टैक्सी सेवा भी शुरू होगी। यह बड़ा कदम देश की जानी-मानी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज उठाएगी। यह एयर टैक्सी दिल्ली-गुरुग्राम के बीच चलेगी। READ ALSO:-साउथ के पापुलर एक्टर को वोट डालना पड़ा महंगा, भीड़ से बचाने में पुलिस के भी छूटे पसीने

 

ये सेवा कब शुरू होगी?
आपको बता दें कि यह सेवा देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस और गुरुग्राम के बीच चलेगी, जो आपकी यात्रा को सिर्फ 7 मिनट में पूरा कर देगी। इसके साल 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस सेवा के लिए इंडिगो की मूल कंपनी ने अमेरिकी कंपनी आर्चर एविएशन से हाथ मिलाया है। 

 


आर्चर एविएशन 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग विमान उपलब्ध कराएगा। इस टैक्सी में पायलट समेत पांच लोग सफर कर सकेंगे। इंटरग्लोब एविएशन और आर्चर एविएशन के बीच संयुक्त उद्यम का इरादा नई दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और बेंगलुरु को भी अपनी सेवाएं प्रदान करने का है।

 

कितना होगा किराया?
आर्चर एविएशन के मुताबिक, कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक सात मिनट की उड़ान का किराया 2,000 रुपये से 3,000 रुपये हो सकता है। आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने कहा कि यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के साथ बातचीत चल रही है और उनके विमानों के लिए प्रमाणन प्रक्रिया पूरी होने वाली है। गोल्डस्टीन ने 2026 तक 200 मिडनाइट विमानों के बेड़े के साथ भारत के लिए उड़ानें शुरू करने का भरोसा जताया है।

 KINATIC

27 किलोमीटर का सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा किया
आईजीआई (IGI) ने एक बयान में कहा कि उनका लक्ष्य इंटरग्लोब-आर्चर फ्लाइट से कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ सात मिनट में पूरी करने का है। अभी कार से यह दूरी तय करने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है।
whatsapp gif

इस एयरटैक्सी का नाम मिडनाइट रखा गया है, जिसमें पायलट के अलावा चार यात्री भी बैठ सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज लगभग 150 किमी है, इसे न्यूनतम चार्ज समय के साथ तेजी से बैक-टू-बैक उड़ानों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।