'जहां राजा अंधा वहां द्रौपदी का चीरहरण', मणिपुर हिंसा पर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान, देखें वीडियो

संसद का मानसून सत्र चल रहा है और आज (Thursday) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आखिरी दौर की चर्चा है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सदन को संबोधित किया। अधीर रंजन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद हो गया। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। 
 | 
LOKSABHA
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। उनका भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में मौजूद हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बोलें। अधीर रंजन ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी से सब निराश हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब राजा अंधा हो तो तो दुर्दशा तय है यदि अंधा राजा हो तो चीरहरण तय है। BJP के सांसदो ने अधीर रंजन के बयान का विरोध करते हुए हंगामा किया। READ ALSO:-दिल्ली के बाद अब चुनाव आयुक्त पर बिल लाएगी मोदी सरकार, केजरीवाल बोले-सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देगी केंद्र सरकार 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा को देखकर ऐसा लगता है कि नीरव मोदी अभी भी भारत में है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। BJP नेताओं ने अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग की। 

 whatsapp gif

अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा में भाषण की बड़ी बातें
  • अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब राजा अंधा होता है तो दुर्दशा तय है। अंधा राजा होता है तो चीरहरण तय है। इस बयान का अमित शाह समेत BJP  सांसदों ने विरोध किया। स्पीकर ने कहा कि इस बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।
  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे तो द्रौपदी के वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं...मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई अंतर नहीं है। 
  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत ने आज प्रधानमंत्री को संसद में पहुंचा दिया है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम बस यही मांग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी BJP सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे। 
  • अधीर रंजन ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से वह निराश हैं। वह चाहते हैं की प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर कुछ बोले। 

monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।