Jammu & Kashmir के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मालिक के घर पर CBI की रेड, 30 अन्य जगहों पर भी छापे, बोले- घबराउंगा नहीं-किसान का बेटा हूँ,

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके ठिकानों समेत 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।  समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह से ही दिल्ली में मलिक के ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है। 
 | 
SATYAPAL MALIK
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है। सीबीआई (CBI) की टीम ने मलिक के घर और 30 अन्य जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी किरू हाइड्रो प्रोजेक्ट मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में चल रही है। इससे पहले बीमा घोटाले में सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने कार्रवाई की थी। सीबीआई (CBI) की टीम ने जम्मू-कश्मीर में सत्यपाल मलिक और उनके करीबी सहयोगियों के परिसरों पर भी छापेमारी की है।READ ALSO:-दस्यु सुंदरी के नाम से मशहूर सीमा परिहार को 4 साल जेल की सजा, कोर्ट ने सुनाई सजा; जानिए चंबल के बीहड़ से बिग बॉस तक का सफर

 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है। इस मामले को लेकर सीबीआई (CBI) की टीम सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के यहां छापेमारी कर रही है। सीबीआई (CBI) की टीम ने हाइड्रो पावर अधिकारियों के दफ्तरों पर भी छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मुंबई और हरियाणा में भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है। 

 

बताया जा रहा है कि सत्यपाल मलिक के दिल्ली के सोमविहार स्थित फ्लैट से लेकर उनके गांव तक छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी तब हो रही है जब सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 

 


मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से नहीं घबराऊंगा नहीं- मलिक
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि इसके बावजूद तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों के जरिए मेरे घर पर छापेमारी कराई जा रही है। मेरे ड्राइवर और मेरे सहायक पर भी छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।

 KINATIC

आपको बता दें कि जिस मामले में सीबीआई (CBI) सत्यपाल मलिक के घर पर छापेमारी कर रही है उसका खुलासा खुद मलिक ने ही किया था। सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि 2018-19 में जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।  इन दोनों फाइलों में से एक फाइल अंबानी की थी और दूसरी फाइल आरएसएस (RSS) से जुड़े एक व्यक्ति की थी। यह शख्स महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पूर्व पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री था।  

 whatsapp gif

मालूम हो कि पिछले हफ्ते भी परियोजना के सिलसिले में केंद्रीय जांच  ब्यूरो ने प्रोजेक्ट के सिलसिले में राजस्थान और दिल्ली में 12 जगहों पर छह लोगों के यहां छापेमारी की थी। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल मलिक के पूर्व प्रेस सचिव सुनक बाली के घर दिल्ली में छापा मारा गया। दक्षिण दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी और वेस्ट एंड में उनके परिसरों पर छापे मारे गए। सीबीआई (CBI) के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, बाली धन गबन मामले में मुख्य संदिग्ध है। हालांकि, सत्यपाल मलिक ने अपने पूर्व सहयोगी का बचाव किया। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।