Bigg Boss OTT-2 winner Elvish Yadav : रेव पार्टी में सांप और जहर...5 आरोपियों को सूरजपुर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा....

यूट्यूब स्टार और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो या रील्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन हाल ही में अवैध रूप से रेव पार्टी आयोजित करने के मामले में एल्विस पुलिस को एल्विश यादव की तलाश है।
 | 
ELVISH YADAV
रेव पार्टी करने और प्रतिबंधित सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में सूरजपुर कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों ने यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े होने की बात कबूल की है। दरअसल, रेव पार्टियों में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।READ ALSO:-मेरठ : नाम का कैफे, चल रहा था अय्याशी का अड्डा, छापेमारी में मिलीं आपत्तिजनक चीजें, अक्सर हुआ करती थी रंगारंग महफिलें

 

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स, वन विभाग और पुलिस के संयुक्त हमले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो रेव पार्टियों में सांप का जहर मुहैया कराते थे और उनके पास से 9 सांप बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी 1972 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है, जिसमें 2 साल से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

 


उन्होंने कहा है कि चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी या कोई अन्य व्यक्ति, कानून सभी के लिए समान है और सभी को एक ही नजरिए से देखा जा रहा है। ऐसे में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ उचित और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस का कहना है कि इस मामले में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 whatsapp gif

एल्विश यादव पर क्या है आरोप?
एल्विश यादव पर आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करता था। इस पार्टी में नशे के तौर पर प्रतिबंधित सांप के जहर का इस्तेमाल किया गया था और इसके साथ ही पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया गया था। वीडियो शूट के दौरान प्रतिबंधित सांपों को भी खुलेआम दिखाया गया।  पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव समेत छह नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।