मेरठ : नाम का कैफे, चल रहा था अय्याशी का अड्डा, छापेमारी में मिलीं आपत्तिजनक चीजें, अक्सर हुआ करती थी रंगारंग महफिलें

मेरठ के शिवपुरी में ईव्स पेट्रोल पंप के बगल में ट्री हाउस नाम से एक कैफे काफी समय से चल रहा था। पुलिस को लगातार यहां पर गलत काम होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस की टीम ने गुरुवार को यहां छापेमारी की। 
 | 
TREE HOUSE
गुरुवार को मेरठ के जिस ट्री हाउस कैफे पर भाजपा पार्षद उत्तम सैनी के साथ  सिविल लाइन थाना पुलिस ने छापा मारा, वह कैफे की आड़ में अय्याशी का अड्डा निकला। छापेमारी के दौरान कैफे में कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं। लड़के-लड़कियां बुरी हालत में मिले। कैफे में रंगारंग पार्टियों के वीडियो भी सामने आए हैं।  वीडियो से साफ है कि कैफे में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई थीं।  छापेमारी के बाद पुलिस ने कैफे को सील कर दिया और 4 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है । कैफे मालिक नदीम अभी भी फरार है।READ ALSO:-दिल्ली वायु प्रदूषण: अगर आप दिल्ली की सड़कों पर इन वाहनों का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे वसूला जाएगा 20,000 रुपये का जुर्माना

 

गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ईव्स पेट्रोल पंप के बगल में शिवपुरी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में चल रहे ट्री कैफे हाउस में छापेमारी की गई। जनवरी 2023 में भी कैफे में छापेमारी की गई थी। तब यहां हुक्का बार चलता पाया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद कैफे को दोबारा खोल दिया गया। कैफे दोबारा खुलने के बाद इस कैफे में फिर से मौज-मस्ती की वही पुरानी कहानी शुरू हो गई। इस होटल में देर रात तक पार्टियां होती थीं और युवा हर तरह की आजादी का आनंद लेते थे। यहां केबिन के लिए प्रति घंटे की दर से भुगतान होता था।

 Raid in cafe and pub busted, youths arrested with girl by police in Meerut, see photos

उस समय रंग-बिरंगी डिस्को लाइटों के बीच उत्तेजक संगीत बज रहा था। जैसे ही पुलिस टीम अंदर पहुंची, स्कूली छात्र-छात्राएं भागने लगे। हॉल के पीछे तीन केबिन बने मिले, जिनमें न तो खिड़कियां हैं और न ही वेंटिलेशन। ये केबिन युवक-युवतियों को घंटे के हिसाब से दिए जाते थे। पुलिस ने यहां से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। 

 Raid in cafe and pub busted, youths arrested with girl by police in Meerut, see photos

कुछ दिन पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कैफे में लड़कों के साथ अश्लील डांस करती नजर आ रही है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में कैफे में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

कैफ़े में शराब पिलाई जा रही थी। इस संबंध में उत्पाद विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है। एडीएम सिटी को भी रिपोर्ट भेज दी गई है। पकड़े गए युवक-युवती रिलेशनशिप में हैं। वह जल्द ही शादी कर रहे हैं। उनको उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। कैफे में काम करने वाले दो युवकों का धारा 151 के तहत चालान किया जा रहा है।-पीयूष सिंह एसपी सिटी मेरठ
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।