Budget 2024 में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, NDA सरकार खर्च करेगी 2 लाख करोड़

आम बजट का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDA सरकार और PM मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने बजट 2024-25 को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया।
 | 
nirmala sita raman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में पूर्णकालिक बजट पेश किया। मोदी 3.0 का यह पहला बजट है, वहीं निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातवां बजट है। इस आर्थिक सर्वेक्षण में मध्यम वर्ग, रोजगार, गरीब, महिला, युवा और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया। वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 15000 डीबीटी योजना की शुरुआत की। Read also:-उत्तर प्रदेश में पेंशन मिलने का लालच दिखाकर कुंवारों की करवा दी नसबंदी, पीड़ितों के परिजनों में आक्रोश

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 4.1 करोड़ युवाओं पर फोकस रहेगा, इसके लिए 5 योजनाएं शुरू की जाएंगी। इन पांच योजनाओं पर मोदी सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट में रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर फोकस रहेगा। 

 


वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि हमें 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस साल हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 

KINATIC 

सरकार ने शिक्षा और कौशल संवर्धन पर 4.8 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए। प्रधानमंत्री योजना के तहत 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा। एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिसके लिए सभी युवाओं को 5000 रुपए दिए जाएंगे। पहली बार काम करने वाले युवाओं को अतिरिक्त पीएफ भी मिलेगा। छात्रों को मॉडल स्किल लोन मिलेगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।