उत्तर प्रदेश में पेंशन मिलने का लालच दिखाकर कुंवारों की करवा दी नसबंदी, पीड़ितों के परिजनों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में कुंवारे युवकों की नसबंदी का मामला सामने आया है। जहां सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन का लालच देकर पीड़ितों को बिना बताए ही सीएचसी ले जाकर उनकी नसबंदी करा दी।
Jul 23, 2024, 00:20 IST
|
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कुंवारे लोगों की नसबंदी का मामला सामने आया है। जहां सरकारी कर्मचारियों ने पीड़ितों को पेंशन का झांसा देकर सीएचसी ले जाकर बिना बताए ही उनकी नसबंदी करा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। नसबंदी कराने वाले अविवाहित लोग मानसिक रूप से बहुत ज्यादा टेंशन में हैं। पीड़ितों के परिजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस हरकत से नाराज हैं। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। READ ALSO:-बिजनौर: जंगल में घास काटने गई बच्ची को गुलदार ने मार डाला, साथ गई महिला ने बताया गर्दन जबड़ों में दबा का ले जा रहा था
ये पूरा मामला महराजगंज के नौतनवा तहसील का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले ये चार लोग आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। दरअसल मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। जब गांव की आशा कार्यकर्ता घर पर आई और लोगों से कहा कि ये स्वास्थ्य परीक्षण और पेंशन योजना है। इसके बाद आशा कार्यकर्ता पीड़ितों को फरेंदा क्षेत्र के बनकटी सीएचसी ले गई और उनका ऑपरेशन किया।
पीड़ितों को नहीं दी गई सूचना
नसबंदी के बाद आरोपियों ने पीड़ितों को इसकी कोई सूचना तक नहीं दी। जब चारों लोग अपने घर आए और उनके परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि इन चारों लोगों की नसबंदी कर दी गई है। जब पीड़ितों के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। नसबंदी के बाद अब चारों लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
नसबंदी के बाद आरोपियों ने पीड़ितों को इसकी कोई सूचना तक नहीं दी। जब चारों लोग अपने घर आए और उनके परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि इन चारों लोगों की नसबंदी कर दी गई है। जब पीड़ितों के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। नसबंदी के बाद अब चारों लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि पेंशन के नाम पर बिना बताए नसबंदी कर दी गई है। उनकी मांग है कि इस पूरी घटना की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई इस घटना के बाद अब अधिकारी पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।