'मुझसे गंदे सवाल पूछें...', एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, विपक्षी सांसदों का दावा-चेयरमैन ने पूछे अनैतिक सवाल
#WATCH दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, "उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे। उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने वॉकआउट किया।" https://t.co/tk4cE9AO7l pic.twitter.com/80x9kTsQzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
संसदीय आचार समिति ने 'Cash-For-Query' मुद्दे पर महुआ मोइत्रा का बयान सुनने के लिए उन्हें गुरुवार को बुलाया था। महुआ समेत विपक्षी सांसद उस बैठक से बाहर आ गये।
Mahua Moitra, opposition MPs walk out of Lok Sabha Ethics panel meeting; JD-U MP says she was asked "personal questions"
— ANI Digital (@ani_digital) November 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/w8MwQnIqRD#MahuaMoitra #Cashforquery #Ethicspanel pic.twitter.com/PrxHRQ57fE
महुआ मोइत्रा से निजी और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप
विपक्षी सांसदों ने कहा कि बैठक में ''व्यक्तिगत और अनैतिक'' सवाल पूछे गए। उस मुलाकात के दौरान एक सांसद ने मीडिया को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
#WATCH | Chairman of Parliament Ethics Committee, Vinod Sonkar says, "Instead of giving answers, she (Mahua Moitra) got angry and used unparliamentary language for the Chairperson, and Committee members. Danish Ali, Girdhari Yadav and other opposition MPs tried to accuse the… https://t.co/rIAz38FxoU pic.twitter.com/aA4I4E26AF
— ANI (@ANI) November 2, 2023
दूसरी ओर, महुआ मोइत्रा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, कृष्णानगर सांसद ने एथिक्स कमेटी को बताया कि उनके खिलाफ 'कड़वे व्यक्तिगत संबंधों' के कारण शिकायत दर्ज की गई थी। इस बयान के साथ महुआ महुआ मोइत्रा ने अपने पूर्व मित्र जॉय अनंत देहाद्राई को आड़े हाथों लिया। सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा से उस रिश्ते के बारे में भी पूछताछ की गई है।
महुआ मोइत्रा 'Cash-For-Query' मामले में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। समिति सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले संसद के कुछ तकनीकी विशेषज्ञों के बयान दर्ज किये गये। इसके बाद महुआ का बयान लिया गया।