'मुझसे गंदे सवाल पूछें...', एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, विपक्षी सांसदों का दावा-चेयरमैन ने पूछे अनैतिक सवाल

 BJP सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखे जाने के बाद महुआ मोइत्रा के 'Cash-For-Query' मामले पर सवाल उठाए गए थे। आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने अडानी ग्रुप को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी। 
 | 
MAHUA MAITRA
'Cash-For-Query' पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर निजी सवाल पूछने का आरोप लगा और विपक्षी सांसदों की एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉकआउट कर गए। विपक्षी सांसदों ने महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की बैठक में 'व्यक्तिगत और अनैतिक' सवाल पूछने का आरोप लगाया। विपक्षी सांसद गिरधारी यादव, दानिश अली, उत्तम रेड्डी, नटराजन, वैथलिंगम ने वॉकआउट किया।READ ALSO:-UP : 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बस यात्रा होगी मुफ्त, हर दिन लाखों महिलाओं को मिलेगा फायदा; सालाना होंगे180 करोड़ खर्च

 

यह शिकायत करने के बाद महुआ मोइत्रा समेत विपक्षी सांसद गुरुवार को बैठक से बाहर चले गये। आपको बता दें कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को 'नकदी के बदले सवाल' मामले में संसद में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वहां से बाहर आकर महुआ ने मीडिया से कहा, ''यह कैसी मुलाकात है?'' वे गंदे सवाल पूछ रहे हैं.

 


संसदीय आचार समिति ने 'Cash-For-Query' मुद्दे पर महुआ मोइत्रा का बयान सुनने के लिए उन्हें गुरुवार को बुलाया था। महुआ समेत विपक्षी सांसद उस बैठक से बाहर आ गये। 

 


महुआ मोइत्रा से निजी और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप
विपक्षी सांसदों ने कहा कि बैठक में ''व्यक्तिगत और अनैतिक'' सवाल पूछे गए। उस मुलाकात के दौरान एक सांसद ने मीडिया को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

 

महुआ मोइत्रा ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने उनके गाल पर हाथ रख दिया। उनके बारे में "बुरा" भी कहा गया है। एक अन्य विपक्षी सांसद ने बैठक से बाहर निकलते हुए कहा, "यह बहुत ज्यादा हो गया है।" सूत्रों के मुताबिक, महुआ रात में किस होटल में थी और उन्होंने किससे बात की, जैसे 'पर्सनल' सवाल भी पूछे गए।

 

एथिक्स कमेटी के एक सूत्र के मुताबिक, महुआ से शुरुआत में दो सवाल पूछे गए। एक, क्या उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को संसद का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था? दूसरा, उस आईडी और पासवर्ड से विदेश से कुल 47 बार लॉग इन किया गया है या नहीं।

 


दूसरी ओर, महुआ मोइत्रा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, कृष्णानगर सांसद ने एथिक्स कमेटी को बताया कि उनके खिलाफ 'कड़वे व्यक्तिगत संबंधों' के कारण शिकायत दर्ज की गई थी। इस बयान के साथ महुआ महुआ मोइत्रा ने अपने पूर्व मित्र जॉय अनंत देहाद्राई को आड़े हाथों लिया। सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा से उस रिश्ते के बारे में भी पूछताछ की गई है। 

 

एथिक्स कमेटी के सवाल पर भड़कीं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा 'Cash-For-Query' मामले में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। समिति सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले संसद के कुछ तकनीकी विशेषज्ञों के बयान दर्ज किये गये। इसके बाद महुआ का बयान लिया गया। 

 

करीब ढाई घंटे तक चली पूछताछ के दौर के बाद विराम लग गया। बताया जाता है कि इसके बाद दोबारा पूछताछ शुरू हुई। तभी महुआ समेत विपक्षी सांसद बैठक से बाहर आ गये। 

 

महुआ पर आरोप, संसद में बिजनेसमैन हीरानंदानी से पैसे लेने पर उठाया सवाल।  26 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत और महुआ के पूर्व मित्र देहाद्राई से पूछताछ की थी। इससे पहले महुआ ने लोकसभा की आचार समिति को पत्र लिखकर कहा था कि समिति ने पिछले दो साल से कोई बैठक नहीं बुलाई है। 

 whatsapp gif

महुआ ने आगे आरोप लगाया कि संसद में केंद्रीय सत्तारूढ़ दल के प्रभुत्व का दुरुपयोग किया जा रहा है। यही शिकायत तृणमूल सांसद ने समिति में उठाई थी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।