दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद
मौसम विभाग ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं दिल्ली एनसीआर के अलावा कई इलाके भी जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं।
Sep 23, 2022, 21:56 IST
|
दिल्ली एनसीआर में कल से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, इससे फिलहाल राहत मिली है। इसे देखते हुए नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम में निजी संस्थानों को एडवाइजरी जारी कर सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की हिदायत देने को कहा गया है। साथ ही बारिश के कारण जलजमाव के कारण यातायात ठप हो गया। वहीं, आईएमडी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।Read Also:-मेरठ में कल बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते डीएम दीपक मीणा ने दिए आदेश
दरअसल, मौसम विभाग ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं, नोएडा में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शनिवार 24 सितंबर को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को छुट्टी देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर में भी कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।
Rain continues to lash Uttar Pradesh's Meerut pic.twitter.com/trxnyO1yeZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 23, 2022
भारी बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर यातायात बाधित
गौरतलब है कि बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है। बारिश के बाद गुरुग्राम हाईवे भी जाम हो गया है। इसके साथ ही फरीदाबाद के रास्ते में और दिल्ली आने वाले रास्ते में जलजमाव के कारण ट्रैफिक की समस्या देखी जा रही है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. इसके बाद इन इलाकों में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
#WATCH | Traffic snarls in various parts of Delhi after heavy rainfall in the national capital. Visuals from Ring Road (Defence Colony, Lajpat Nagar and near Ashram chowk). pic.twitter.com/ZmqMqvSotm
— ANI (@ANI) September 23, 2022
नोएडा में कल 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे
वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां नोएडा में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने शनिवार 24 सितंबर को भी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को छुट्टी देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर में भी कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी से सितंबर के अंत तक मानसून की वापसी से पहले और बारिश होने की संभावना है, जिससे बारिश की कमी की मात्रा में और गिरावट आ सकती है।