मेरठ में कल बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते डीएम दीपक मीणा ने दिए आदेश
मेरठ--- मेरठ में 8वीं तक के स्कूलों की कल छुट्टी, डीएम दीपक मीणा ने दिए आदेश, भारी बारिश के चलते की गई छुट्टी, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में किया है येलो अलर्ट, येलो अलर्ट के चलते की गई स्कूलों की छुट्टी, मेरठ में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव।
Sep 23, 2022, 20:23 IST
|
मेरठ में शनिवार 24 सितंबर को सभी बोर्ड स्कूल बंद रहेंगे। डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मेरठ में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है।Read Also:-दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल : रैपिड रेल में मोबाइल एप से आसान होगा सफर, मोबाइल से ही ले सकेंगे टिकट,
मेरठ समेत मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पूरे पश्चिमी यूपी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने भी शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की है और अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 24 सितंबर को आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
पश्चमी उत्तर प्रदेश, एनसीआर में लगातार बारिश
मेरठ से सटे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी शुक्रवार को स्कूल बंद रहे। मेरठ के शिक्षक भी लगातार बारिश के चलते छुट्टी की मांग कर रहे थे। मेरठ में डीएम दीपक मीणा ने स्कूल की छुट्टियां आठवीं तक रखने के आदेश दिए हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए यह घोषणा की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।
मेरठ से सटे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी शुक्रवार को स्कूल बंद रहे। मेरठ के शिक्षक भी लगातार बारिश के चलते छुट्टी की मांग कर रहे थे। मेरठ में डीएम दीपक मीणा ने स्कूल की छुट्टियां आठवीं तक रखने के आदेश दिए हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए यह घोषणा की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।