Video : अनियंत्रित ट्रक टोल प्लाजा से टकराकर पलटा, बिलकुल ठीक सामने खड़ी थी एक लड़की; सीसीटीवी में कैद हुई ये हैरान कर देने वाली घटना

 उत्तराखंड: देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ हादसा, जब सीमेंट से लदा ट्रक अचानक बेकाबू होकर टोल प्लाजा से टकराकर पलट गया। जिससे एक लड़की घायल हो गई और उसे अस्पताल भेजा गया। 
 | 
accident
उत्तराखंड के देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब सीमेंट से लदा ट्रक अचानक टोल प्लाजा के केबिन से टकराकर पलट गया। इसमें एक लड़की घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसी समय कार ट्रक के ठीक सामने खड़ी हुई थी और उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक के केबिन से टकराते ही कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी, नहीं तो किसी की जान जा सकती थी। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा शनिवार दोपहर का है। Read Also:-VIRAL VIDEO : इस युवक की जान आईएसआई (ISI) मार्क वाले हेलमेट ने कैसे बचाई? सस्ते दामों के हेलमेट खरीद कर चालान से बचने वाले जरूर देखें ये Video

 

दरअसल, देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर एक बेकाबू ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक लड़की घायल हो गई। और इस हादसे में टोल प्लाजा के केबिन को काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में एक बेकाबू ट्रक केबिन से टकरा गया, जिसके बाद वह पलट गया. हादसे के वक्त केबिन के पास एक कार भी खड़ी थी, लेकिन गनीमत रही कि ट्रक उससे नहीं टकराया, नहीं तो उसमें सवार लोगों की जान जा सकती थी।

 


टोल प्लाजा कर्मचारी के पैर में हुआ फ्रैक्चर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक के अंदर सीमेंट के बोरे भरे हुए थे। यह ट्रक हर्रावाला से ऋषिकेश जा रहा था। ट्रक की टक्कर से टोल प्लाजा का केबिन टूट गया और उसमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा केबिन के अंदर बैठी  टोल प्लाजा कर्मचारी कामिनी के पैर में चोट आई है। हादसे के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसके पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। 

 

ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे : ट्रक चालक
इस संबंध में लच्छीवाला टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। अशोक यादव ने बताया कि चालक के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।