VIRAL VIDEO : इस युवक की जान आईएसआई (ISI) मार्क वाले हेलमेट ने कैसे बचाई? सस्ते दामों के हेलमेट खरीद कर चालान से बचने वाले जरूर देखें ये Video
ट्रैफिक पुलिस के चालान की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग अच्छी क्वालिटी के हेलमेट खरीदने की बजाय घटिया क्वालिटी के हेलमेट खरीदते हैं, लेकिन इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसे देखने के बाद आप सभी की समझ में आ जायेगा कि एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट कितना जरूरी होता है।
Updated: Jul 22, 2022, 18:52 IST
|
अगर आपको बाइक या स्कूटर चलाने का शौक है तो आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि इसे चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी होता है। सड़क दुर्घटना में हाथ पैर में लगी चोट एक पल के लिए ठीक भी हो सकती है, लेकिन वही चोट अगर सिर पर लगे तो मामला गंभीर हो सकता है। अब तक कई लोग बिना हेलमेट के अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन फिर भी लोगों को इसके बारे में लापरवाही दिखते हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना वह सिर्फ कुछ पैसे बचाने और ट्रैफिक पुलिस की चालान कार्रवाई से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी के हेलमेट खरीदने के बजाय घटिया क्वालिटी के सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं, लेकिन इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद आप सभी को अच्छे से समझ में आ जायेगा कि एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट कितना जरूरी होता है।Read Also:-मेरठ : कांवड़ चोरी हो गई तो कांवड़िये ने की खुदकुशी, पुलिस के सामने गंगनहर में कूदा भोले बाबा का भक्त, PAC का जवान भी बचाने को कूदा पर बचा न सका
ಉತ್ತಮ ಗುಣಮಟ್ಟದ ಐ ಎಸ್ ಐ ಮಾರ್ಕ್ ಹೆಲ್ಮೆಟ್" ಜೀವರಕ್ಷಕ"
— Dr.B.R. Ravikanthe Gowda IPS (@jointcptraffic) July 20, 2022
Good quality ISI MARK helmet saves life. pic.twitter.com/IUMyH7wE8u
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सामने से जा रहा है और अचानक एक मोड़ आ जाता है, जिसके बाद वह गिर जाता है और उसका सिर सीधे बस के टायर के नीचे आ जाता है, लेकिन उसने अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहना हुआ था। जो उसके सिर बचाता है और वह व्यक्ति बस के पहिये के नीचे से निकल आता है। इसके बाद कुछ लोग उस के पास पहुंच जाते हैं और उसे वहां से ले जाते है।
इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगता है कि आदमी मर गया लेकिन उसके हेलमेट ने उसकी जान बचा ली। इस वीडियो को ट्विटर पर डॉ.बी.आर रविकांत गौड़ा IPS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'अच्छी क्वालिटी के हेलमेट ने उसकी जान बचाई।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सोचो अगर इस शख्स ने यहां हेलमेट नहीं पहना होता तो क्या होता। एक अन्य यूजर ने लिखा। लिखा, 'यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सबक है जो अच्छी क्वालिटी का हेलमेट नहीं पहनते हैं।