Video : जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक बाघ को चाहते थे करीब से देखना, अचानक कर दिया बाघ ने हमला; देखें Video
इस वीडियो को IFS ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी बाघ को करीब से देखने की हमारी उत्सुकता और कुछ नहीं बल्कि उसके प्राकृतिक आवास में घुसपैठ होती है।
Nov 30, 2022, 00:15 IST
|
कल्पना कीजिए कि आप जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं और अचानक एक बाघ आपकी कार पर झपट पड़ता है, तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप डर के मारे रोने और चीखने लगेंगे। ऐसा ही कुछ पर्यटकों के एक समूह के साथ हुआ, जब वे बाघ को करीब से देखने की इच्छा से उसके काफी करीब आ गए थे। इसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।Read Also:-दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, अपने पति के 22 टुकड़े कर के रखा था फ्रिज में, बेटे के साथ जाती थी टुकड़े फेंकने...6 महीने पहले कर दी थी हत्या
बाघ का वीडियो, जब अचानक सैलानियों की तरफ उछला
Sometimes, our ‘too much’ eagerness for ‘Tiger sighting’ is nothing but intrusion in their Life…🐅#Wilderness #Wildlife #nature #RespectWildlife #KnowWildlife #ResponsibleTourism
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) November 27, 2022
Video: WA@susantananda3 @ntca_india pic.twitter.com/B8Gjv8UmgF
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एक खुली सफारी जीप पर सवार लोगों के एक समूह से होती है, जो बाघ को बेहद करीब से देखने की चाह लिए बैठे हैं। उन्होंने झाड़ियों के पीछे छिपे बाघ को देखा था। इसके बाद उनकी तस्वीर क्लिक करने में जुट गए। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के होश उड़ गए। बाघ अचानक गुस्से में उन पर झपट पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अपने प्राकृतिक आवास में घुसपैठ से पूरी तरह से नाराज था। गुस्से में गुर्राते हुए, वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पर्यटकों की कार की ओर दौड़ता है। बस फिर क्या था। खुली जीप में बैठे लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। गनीमत रही कि बाघ ने उन पर हमला नहीं किया, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
इस वीडियो को IFS ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी बाघ को करीब से देखने की हमारी उत्सुकता और कुछ नहीं बल्कि उनके प्राकृतिक आवास में घुसपैठ होती है। महज कुछ सेकेंड की इस क्लिप को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा है, जंगल सफारी के दौरान हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि इस तरह की सफारी पर बैन लगना चाहिए। एक अन्य यूजर का कहना है, बड़े खुशनसीब थे जो बच गए। नहीं तो बाघ बहुत ही गुस्से में था।