ये अहम नियम 1 जुलाई से बदल जायेगें, इसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, चेक करें डिटेल्स
अब जून का महीना खत्म होने को है और जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई से आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।
Jun 25, 2022, 15:20 IST
|
1 जुलाई से बदलाव: जून का महीना खत्म होने को है और जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या हैं वो बदलाव जो आपको प्रभावित करने वाले हैं...Read Also:-नया लेबर कोड: 1 जुलाई से बदलेगा ऑफिस का समय! सैलरी- पीएफ पर भी होगा असर
पैन-आधार लिंकिंग
अगर आपने अभी तक अपने आधार-पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो अब आपके पास केवल एक सप्ताह बचा है। अपने आधार को तुरंत पैन से लिंक करवाएं। आधार पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून है। आपको बता दें कि अगर आप 30 जून से पहले यह काम करवा लेते हैं तो आपको 500 रुपये जुर्माना देना होगा, लेकिन उसके बाद आपको दोगुना हर्जाना देना होगा।Read Also:-एडवांस्ड बाइक Hero Passion XTEC हुई लॉन्च, इस में पता चल सकेगा रियल टाइम माइलेज, अपना फ़ोन भी बाइक पर ही चार्ज कर सकेंगे; कीमत केवल 74590 रुपये से शुरू
डीमैट खाता केवाईसी
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप 30 जून तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा लें वरना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो आप 1 जुलाई से शेयरों में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।
एलपीजी की कीमत में बदलाव
एलपीजी की कीमत में बदलाव
गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने की 1 तारीख को संशोधित की जाती है। सिलेंडर के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए अनुमान है कि 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।
1 जुलाई से बदलेगा ऑफिस का समय
देश में 4 श्रम कोड (Labor Codes) को लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक जुलाई से श्रम संहिता के नए नियम लागू हो जाएंगे। इसके लागू होने से कर्मचारियों के हाथ के वेतन, कार्यालय समय, पीएफ अंशदान, ग्रेच्युटी आदि पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। प्रस्ताव के अनुसार अधिकतम काम के घंटे बढ़ाकर 12 घंटे कर्मचारियों को काम करने का प्रस्ताव रखा गया है। 4 दिन में 48 घंटे यानी हर दिन 12 घंटे। हर पांच घंटे के बाद कर्मचारियों को आधे घंटे का आराम भी प्रस्तावित है।
एक जुलाई से महंगे होंगे एसी
अगले महीने से आपको महंगा एयर कंडीशनर खरीदना होगा। दरअसल, बीईई यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एयर कंडीशनर के लिए एनर्जी रेटिंग नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 जुलाई से प्रभावी होगा यानि 1 जुलाई से 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4-स्टार हो जाएगी। नए ऊर्जा दक्षता दिशानिर्देशों के परिणामस्वरूप, आने वाले वर्षों में भारत में एसी की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।
क्रिप्टोक्यूरेंसी पर टीडीएस
1 जुलाई से क्रिप्टोकरंसी निवेशकों को बड़ा झटका लगने वाला है। अगले महीने से सभी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस देना होगा। चाहे वह लाभ या हानि के लिए बेचा जाता है। आपको बता दें कि साल 2022-23 से क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आमदनी पर 30 फीसदी कैपिटल गेन टैक्स लगाने का फैसला किया गया है। अब 1 जुलाई से क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा।