एडवांस्ड बाइक Hero Passion XTEC हुई लॉन्च, इस में पता चल सकेगा रियल टाइम माइलेज, अपना फ़ोन भी बाइक पर ही चार्ज कर सकेंगे; कीमत केवल 74590 रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। हालांकि इससे पहले कंपनी ग्राहकों के लिए एडवांस फीचर्स के साथ नई हीरो पैशन एक्सटेक ((Hero Passion XTEC) लॉन्च कर दी है।
Jun 25, 2022, 14:05 IST
|
हीरो मोटोकॉर्प ने नई हीरो पैशन XTEC बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम से शुरू हो रही हैं। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसमें मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।Read Also:-नया लेबर कोड: 1 जुलाई से बदलेगा ऑफिस का समय! सैलरी- पीएफ पर भी होगा असर
बाइक मीटर पर ही कॉल और एसएमएस अलर्ट भी
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कंसोल का भी विकल्प मिलेगा। इसे फोन से कनेक्ट करने के बाद, राइडर को नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट या मिस्ड कॉल के साथ एसएमएस नोटिफिकेशन मिलेगा। बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। यानी अब यूजर्स बाइक चलाते हुए अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे। मीटर फोन की बैटरी की चार्जिंग स्थिति भी दिखाता है। इसमें रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है और लो फ्यूल अलर्ट जैसे इंडिकेटर भी दिखाता है। मीटर पर बाइक का सर्विस रिमाइंडर भी देखा जा सकता है।
सेगमेंट का पहला एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प
Passion XTEC के इस अपडेटेड मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलेंगे। इन खूबियों के साथ यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक भी बन गई है। कंपनी का दावा है कि पुराने हैलोजन लैंप की तुलना में हेडलैंप यूनिट में अब 12% लंबी बीम है, जो बाइक की दृश्य अपील को भी बढ़ाती है जो 3 डी ब्रांडिंग और रिम टेप का भी समर्थन करती है। यह रोशनी बारिश जैसे मौसम में बेहतर विजिबिलिटी देगी।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
Hero Passion XTEC के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 110cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8 bhp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में करीब 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं, इसका माइलेज 68.21kmpl के आसपास है। बाइक अब एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आती है जो ब्लू बैकलाइट को सपोर्ट करती है। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा कि यह बाइक इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।