श्रद्धा मर्डर केस : रोज हो रहें हैं नए खुलासे, हत्या का नया कारण आया सामने, श्रद्धा हत्या के कुछ समय पहले 3 दिन अस्पताल में भर्ती थी
shraddha murder case में लगातार नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पाया गया है कि हत्या के वक्त श्रद्धा गर्भवती थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है। नार्को टेस्ट से पहले आफताब (Aftab poonawalla) ने बड़ा राज उगला है। उसने बताया कि मैं श्रद्धा की जान नहीं लेना चाहता था, लेकिन मेरी गांजे की लत्त के कारण यह हुआ।

श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में रोज सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा हत्याकांड में अब एक और नया खुलासा हुआ है। सवाल यह है कि क्या श्रद्धा हत्या के वक्त मां बनने वाली थी। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि हत्या के वक्त श्रद्धा प्रेग्नेंट थी। हालांकि लाश के टुकड़े बरामद नहीं होने के कारण अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस अभी श्रद्धा के बचे हुए टुकड़ों को जुटाने में लगी हुई है। Video : सन्यासी के वेश में शैतान! पहले दान लिया उसके बाद हाथ जोड़े और फिर किया पूर्व सांसद पर कटार से हमला किया
आफताब ने नार्को टेस्ट से पहले क्या कहा....
आफताब ने पुलिस की जांच में बताया कि हत्या वाले दिन वो गांजे के नशे में था। आफताब ने सिगरेट में भरकर गांजा पीया था और वापस घर आ गया था। आफताब ने बताया कि वो श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन घर में घुसते ही श्रद्धा उसके ऊपर चिल्लाए जा रही थी। उसके झगड़े की वजह से आफताब को अचानक गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया। Bank Holidays: दिसंबर के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है RBI की पूरी लिस्ट
श्रद्धा हत्या के कुछ समय पहले अस्पताल में हुई थी भर्ती
पुलिस की जांच में आफताब ने बताया था की उसी दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन फरवरी 2021 में श्रद्धा ने डॉक्टर का संपर्क किया था। वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से बीमार थी। श्रद्धा के पीठ पर घाव थे। श्र्द्धा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेअर की थी उसमे भी नाक और गले पर निशान थे। आखिर सवाल ये है की इन सब चीजों को श्रद्धा इतने समय तक क्यू सहती रही....