फिर लगेगा Lockdown! दिल्ली में DDMA ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, यूपी में मास्क न पहनने पर 1000 रुपए जुर्माना, पिछले साल अप्रैल में ही मचा था मौत का हाहाकार, अब एक हफ्ते में बढ़ गए 174% नए केस

Corona case Increase Again In India: कोरोना केसों की संख्या में फिर से इजाफा होता देख केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ गई हैं। चिंता करने की बात इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस बार बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने स्टेशन, बस अड्‌डों और एयरपोर्ट पर मास टेस्टिंग शुरू की है।

 | 
corona  3 wave
Corona case Increase Again In India: देश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले 11 सप्ताह से कोरोना के नए केस लगातार घट रहे थे, लेकिन बीते सात दिन में ही नए केस 174% तक बढ़ चुके हैं। डराने वाली बात यह है कि पिछले साल भी इसी अप्रैल के महीने में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी और दो महीने तक भारत में हाहाकार मचाया था। अप्रैल से ही कोरोना के चलते देश में मौत का मातम पसरना शुरू हुआ था, जो जून अंत तक चला था। अब एक बार फिर अप्रैल में ही कोरोना की रफ्तार डरा रही है। ऐसे में एक बार फिर से लोगों को लॉकडाउन और पाबंदियां (Lockdown in india) लगने का डर सता रहा है। 

 

corona

Corona case देखकर सरकारों की चिंता बढ़ी 

कोरोना केसों की संख्या में फिर से इजाफा होता देख केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ गई हैं। चिंता करने की बात इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस बार बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने स्टेशन, बस अड्‌डों और एयरपोर्ट पर मास टेस्टिंग शुरू की है। कई राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट फिर शुरू हो गए हैं। यूपी सरकार ने 7 जिलों में मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, लखनऊ और बुलंदशहर में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।  

 

lockdown

राजधानी Delhi में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है। जबकि, रविवार को यह आंकड़ा 4.21 प्रतिशत पर था।  ऐसे में खतरे की आहट को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को इस संबंध में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में वर्तमान स्थिति की चर्चा की जाएगी, साथ ही जरूरी हुआ तो फिर से कुछ पाबंदियां लागू की जाएंगी।  Read Also: Corona Virus news : यूपी में लगातार बढ़ रहे Covid-19 के मामले, नए XE Variant से बच्चों को बचाना हो सकता है मुश्किल, देखें

 

देश में मिले 1247 नए मरीज

बता दें कि बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,247 नए केस सामने आए हैं। हालांकि, यह राहत भरी खबर है कि रविवार की तुलना में देश में 936 केस कम मिले। रविवाार को 2183 केस सामने आए थे। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के NCR के जिलों की है। Read Also:  Breaking: 2 स्कूलों में भीषण बम धमाके, 25 बच्चों की मौत

 

राजधानी बन रही हॉट स्पॉट

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 501 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा यूपी में 115 मरीज मिले हैं, इनमें से 107 मरीज सिर्फ नोएडा में मरीज मिले। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में 234 मरीज मिले हैं। यानी देश के 68% नए मामले सिर्फ दिल्ली, यूपी और हरियाणा से हैं। वहीं, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा  प्रभावित रहे महाराष्ट्र में 59 मरीज मिले हैं। यानि इस बार राजधानी दिल्ली कोरोना का हॉट स्पॉट बन रही है।  Read Also: Maruti Suzuki hikes car price : मारूति सुजुकी ने फिर से बढ़ाई कारों की कीमत, 1 साल में 5 बार बढ़ी कीमतें, देखें 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।