Breaking: 2 स्कूलों में भीषण बम धमाके, 25 बच्चों की मौत
bomb blast in school in kabul afganistan :अफगानिस्तान के काबुल में 2 स्कूलों में भीषण बम ब्लास्ट होने की खबर है। इस धमाके में 25 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में शिया समुदाय को निशाना बनाते हुए स्कूलों में फिदायीन हमला किया है।
सूत्रों के मुताबिक 3 से 5 आत्मघाती आतंकियों ने अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर हमले किए। उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं। धमाके के वक्त कई छात्र क्लास के अंदर थे। आंतरिक मंत्रालय ने इस बम धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इन बम विस्फोटों में 25 छात्र मारे गए हैं। वहीं, काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने तीन धमाकों की पुष्टि की है।