चाक़ू की धार तेज रखो, पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए! लव जिहाद पर प्रज्ञा ठाकुर के तीखे तेवर....
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जी काटने के लिए चाकू, धारदार हथियार तो रखो, पता नहीं क्या स्थिति आ जाए जब इसका इस्तेमाल करना पड़े।
Mon, 26 Dec 2022
| 
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू समुदाय से अपने घरों में हथियार रखने को कहा है। उन्होंने कहा- हिंदुओं को अपने पर हमला करने वालों और उनकी गरिमा को जवाब देने का अधिकार है। उन्होंने यह विवादित बयान रविवार को कर्नाटक में दिया। सांसद ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया। इसका एक वीडियो सामने आया है।Read Also:-शीत लहर ने बढ़ाई गलन क्या रक्त जम जाएगा? कड़ाके की सर्दी के साथ अगले 1 हफ्ते तक घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा उत्तर भारत
भोपाल सांसद ने कहा- अपने घरों में हथियार रखो। और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जी काटने के चाकू की धार तेज रखें। पता नहीं क्या स्थिति उत्पन्न हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है।
उनके पास जिहाद की परंपरा है
लव जिहाद पर बोले ठाकुर- इनकी तो जिहाद की परंपरा है और कुछ नहीं तो लव जिहाद करते हैं प्यार भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं। हम भी परमात्मा को प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने परमात्मा को प्रेम करता है।
लव जिहाद पर बोले ठाकुर- इनकी तो जिहाद की परंपरा है और कुछ नहीं तो लव जिहाद करते हैं प्यार भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं। हम भी परमात्मा को प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने परमात्मा को प्रेम करता है।
सन्यासी के अनुसार, जब तक सभी अत्याचारी और पापी लोगों को हटा नहीं दिया जाता, तब तक ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में प्रेम की सच्ची परिभाषा जीवित नहीं रह सकती।
सांसद ने कहा- लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी तरह से जवाब दें। अपनी बेटियों को सुरक्षित रखें, अपनी लड़कियों को शिक्षित करें। घर में हथियार रखो और कुछ नहीं तो सब्जी काटने का चाकू तेज रखो... मैं साफ बोल रही हूं।उन्होंने हमारे हर्षा पर चाकू से वार किया। उन्होंने हमारे हिंदू नायकों, बजरंग दल, भाजपा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को चाकुओं से क्षत-विक्षत कर दिया है। सब्जियों को काटने के लिए चाकू भी तेज रखना चाहिए। पता नहीं कब मौका मिले। जब हमारी सब्जी अच्छे से कटेगी तो यकीनन मुंह और सिर भी अच्छे से कटेगा।
प्रज्ञा शिवमोग्गा में ही एक मजदूर के घर पहुंची। यहां उन्होंने फेसबुक लाइव किया और कहा- आज मैं दक्षिण कर्नाटक के शिवमोग्गा में हर्ष हिंदू के घर आई हूं। हर्षा का 28 फरवरी को पीएफआई कार्यकर्ताओं ने तलवारों से सिर कलम कर दिया था। मार्ग में हर्ष तड़प रहा था, पर उस योद्धा ने हार नहीं मानी। उसने पूरे कर्नाटक और पूरे देश को जगा दिया और पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया। आज हिन्दू जागरण मंच के कार्यक्रम में मैंने दक्षिण भारत में मुगलों से संघर्ष करने वाले वीरों को नमन किया। यह स्थिति आजादी के बाद की है।
प्रज्ञा ने कहा- आज जब मैं यहां आई तो ऐसा लगा कि वीरगति को प्राप्त हर्ष के घर जा रही हूं। मुझे लग रहा था कि उसके माता-पिता, बहनें सब उदास होंगे, नम आंखों से बैठे होंगे, लेकिन जैसे ही मैं उसके दरवाजे पर आया, उसकी दोनों बहनें अश्विनी और रजनी ने मेरी आरती उतारी और हंसकर मेरा अभिवादन किया। ऐसा लग रहा था कि वे वीर योद्धा की बहनें हैं।
मुझे लगा कि देशभक्त ऐसे होते हैं, उनके माता-पिता ऐसे होते हैं। यहां के कार्यकर्ता इस घर में आते रहते हैं और कहते हैं कि हम उन्हें हर्ष की कमी महसूस नहीं होने देंगे. उसकी बहनों और माता-पिता का कहना है कि वह भी मेरे हर्ष जैसा ही है। हर्ष दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। देश के लिए करने वाला कभी मरता नहीं है। हम सभी हर्षा के परिवार के सुख-दुख में शामिल हैं।
कांग्रेस ने यह प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी सांसद के बयान पर दी
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि ऐसा कोई विध्वंसकारी सांसद ही कर सकता है। जिसके हाथ में बम है, जो मालेगांव समेत कई बम कांडों में शामिल रहा है। जिसका नाम उसके ही प्रचारक सुनील जोशी की हत्या में शामिल रहा है। विनाशकारी विचार ही ऐसे विनाश की ओर ले जाते हैं।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि ऐसा कोई विध्वंसकारी सांसद ही कर सकता है। जिसके हाथ में बम है, जो मालेगांव समेत कई बम कांडों में शामिल रहा है। जिसका नाम उसके ही प्रचारक सुनील जोशी की हत्या में शामिल रहा है। विनाशकारी विचार ही ऐसे विनाश की ओर ले जाते हैं।
एक बम ब्लास्ट की आरोपी ज़मानत पर रिहा भाजपाई सांसद जनता को चाकू तेज़ करने की सलाह दे रही हैं, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी सुन रहे हैं या नहीं ???
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 26, 2022
देश बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा या चाकू से चलेगा ??
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पलटवार किया
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जमानत पर छूटा एक बम ब्लास्ट का आरोपी जनता को चाकुओं की धार तेज करने की सलाह दे रहा है। देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सुन रहे हैं या नहीं? उन्होंने पूछा कि देश बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा या चाकू से।
