Kargil : जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग, पूरी तरह हुई जल कर खाक, देखें VIDEO

 कारगिल के द्रास इलाके में जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग ने इमारत को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे मस्जिद को काफी नुकसान हुआ है। 
 | 
Kargil
लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास स्थित सेंट्रल जामिया मस्जिद में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। इससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बाद में सेना, पुलिस और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि इससे मस्जिद को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी मिली है कि जैसे ही यह आग लगनी शुरू हुई और फिर तेजी से पूरी मस्जिद में फैल गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस, स्थानीय लोग और सेना आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई।Read Also:-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2023 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, यहां देखें पूरी लिस्ट

 


आग बुझाने के लिए कारगिल और अन्य इलाकों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। इलाके में दमकल की गाड़ियां उपलब्ध नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य कार्यकारी पार्षद, एलएएचडीसी-कारगिल, फिरोज खान ने आग की घटना पर दुख व्यक्त किया।

 

तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि आग काफी भीषण थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिली ने ट्वीट किया कि द्रास की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। द्रास संवेदनशील इलाका है लेकिन इससे भी ज्यादा दुर्भाग्य की बात यह है कि यहां एक भी फायर सर्विस नहीं है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने कुछ नहीं सीखा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।