कोरोना के बढ़ते मामलों को देख Indian Railways ने लिया यह अहम निर्णय, ट्रेन में सफर करने वाले जरूर देखें

 | 
INDIAN RAILWAYS
देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जिसको लेकर सरकार सतर्कता बरत रही है। वहीं, कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन भी वापस आने लगी हैं। अब भारतीय रेलवे ने कोरोना गाइडलाइन को फिर से लागू किया है। रेलवे ने यात्रा व स्टेशन पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। 

 

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक पैसेंजर नीरज शर्मा ने सभी जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर (CCM) को पत्र भेजकर बोर्ड के निर्देश से अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि ट्रेन में सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। read also : मुरादाबाद : अमरोहा के सर्राफा बाजार में बदमाशों ने तमंचे के बल पर 20 लाख की ज्वेलरी लूटी, पुलिस जांच में जुटी railway

बिना मास्क पकड़ने जाने पर जुर्माना

भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाए। बताया गया है कि बिना मास्क यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। इस लिए यात्रा के समय मास्क जरूर पहनकर रखें। इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।  यह भी पढ़ें - Breaking : यूपी के हरदोई में तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

 

आपको बता दें कि कोरोना के मामले कम होने के बाद रेलवे ने मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। जिसके बाद से रेल यात्री बिना मास्क के ट्रेन में सफर कर पा रहे थे। वहीं मास्क के अलावा रेलवे में पहले की तरह पैनट्री और बेडिंग देने का भी निर्णय लिया था, पर अब देश में कोरोना की फिर से बढ़ती रफ्तार के वजह से रेलवे फिर से कोविड प्रोटोकॉल की ओर दोबारा से बढ़ रहा है। इसी क्रम में मास्क पहनकर यात्रा करना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।