दिल्ली-NCR और कश्मीर तक भूकंप के महसूस किए गए तेज झटके, किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं.......

दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू कश्मीर में भी धरती कांप उठी है। यहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
 | 
dli
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को धरती कांप उठी। यहां सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू कश्मीर में भी धरती कांप उठी है  यहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में रहा। Read Also: Bharat Jodo Yatra: वही राहुल गांधी जैसी ही टी-शर्ट और वही चाल...भारत जोड़ो यात्रा में दिखाई दिया राहुल का हमशक्ल, लोग हुए कन्फ्यूज, देखें VIDEO

 



अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यहां सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर धरती हिली। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण में था। बता दें कि कुछ दिन पहले लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किमी नीचे था। शनिवार को आधी रात के बाद 1:19 बजे आया।

 


भूकंप आने पर क्या करना चाहिए?

 

  • भूकंप आने की स्थिति में सबसे पहले खुद को शांत करें और घबराएं नहीं।
  • जल्दी से पास की मेज के नीचे जाओ और अपना सिर ढक लो।
  • जब तक झटके बंद न हों, टेबल के नीचे रहें।
  • भूकंप के झटके थमते ही घर, दफ्तर या कमरे से तुरंत बाहर निकल जाएं।
  • बाहर निकलते समय लिफ्ट का प्रयोग न करें और बाहर आने के बाद पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें।
  • यदि आप भूकंप के दौरान किसी वाहन के अंदर हैं, तो वाहन को तुरंत रोक दें और झटके बंद होने तक अंदर ही रहें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।