बंगाल में बोले अमित शाह - कोरोना की लहर खत्म होती ही लागू कर दिया जाएगा CAA, दीदी पीएम की लोकप्रियता से डरती हैं
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।
Thu, 5 May 2022
| 
Home minister Amit Shah in West Bengal : देश के गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबाेधित करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की खत्म होते ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) को लागू कर दिया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में टीमएसी सीएए को लेकर गलत बयानबाजी कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि सीएए जमीनी स्तर पर लागू नहीं होने वाला है। शाह ने कहा- "मैं आज कहकर जाता हूं कि कोरोना की लहर समाप्त होते ही CAA को हम जमीन पर उतारेंगे।"
दीदी चाहती हैं घुसपैठ चलती रहे
बंगाल दौरे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, "ममता दीदी आप तो ये ही चाहती हो कि घुसपैठ चलती रहे और बंगाल में जो शरणार्थी आए हैं उनको नागरिकता ना मिले। तृणमूल वाले कान खोलकर सुन लो, Citizenship Amendment Act (CAA) वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।" Read also : Bijnor News : 1 माह की नातिन का अपहरण करके नाना जफर ने 50 हजार में प्रेमिका को बेच दिया, सभी आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

बंगाल के गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं : शाह
गृहमंत्री ने इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि पूरे देश में बिजली के दाम सबसे ज्यादा बंगाल में हैं। इतना ही नहीं, पेट्रोल के उच्चतम दाम वाले राज्यों में बंगाल शामिल है। आज भी बंगाल के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता है। यह भी पढ़ें - केजरीवाल सरकार ने कर दिया ऐलान, दिल्ली में अब सभी को नहीं मिलेगी फ्री बिजली, पढ़ें
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि दीदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करती हैं। अगर योजना को वह लागू कर देंगी तो उन्हे नुकसान हो जाएगा। read : Gold Silver Price 5 May : बुलियन मार्केट में सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें आज के रेट
बीरभूम हिंसा पर बोले शाह
बीरभूम में हुई हिंसा मामले पर अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी देशभर में कोई घटना होती है तो ममता बनर्जी एक प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, लेकिन उन्होंने बीरभूम में अपना प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा जहां 8 महिलाओं और एक बच्चे को जिंदा जला दिया गया था, क्या वे उसके लोग नहीं हैं?