सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद और सैनी समेत 8 विधायक, स्वामी बोले- मैं जहां भी होता हूं, सरकार उनकी ही होती है

 बीजेपी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत 8 विधायक सपा में शामिल हो गए हैं। दारा सिंह चौहान अभी वहां नहीं पहुंचे हैं।
 | 
SP

भातरीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत 8 विधायक सपा में शामिल हो गए हैं। दारा सिंह चौहान अभी वहां नहीं पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचकर सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अखिलेश ने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य को धन्यवाद दूंगा। वे जहां जाते हैं, सरकार उनकी हो जाती है। इस बार कितने भी दिल्लीवाले आ जाएं, बाबा पास नहीं होने वाले। इस बार हैंडल ठीक है, और पहिए भी ठीक हैं। पैडलर आ गए हैं। अब सपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।ये भी पढ़े:- जब कानूनन एक सेक्स वर्कर को ना कहने का हक़ है तो पत्नी को क्यों नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट का गंभीर सवाल


सपा में शामिल होते ही मौर्य बरसे बीजेपी पर, दिया बड़ा बयान 

भाजपा को नेस्तनाबूत कर देंगे
मौर्य ने सपा में शामिल होते ही भाजपा पर जमकर बरसे। कहा- अब बीजेपी सरकार को खत्म कर उत्तर प्रदेश को बीजेपी के शोषण से मुक्त कराना है। मैं अखिलेश के साथ बीजेपी को नेस्तनाबूत कर दूंगा। अखिलेश युवा है। शिक्षित हैं। नई ऊर्जा होती है।

दीदी को गर्व था
मौर्य ने कहा, 'मैं एक बात और कहूंगा कि मैं जिसके साथ जाता हूं, उसका अता पता नहीं चलता है। इसका उदाहरण है दीदी। वह अभिमानी हो गई थी। बाबा भीमराव को भूल गए थे । काशीराम को भूल गए। परिवर्तन आंदोलन का नारा बदल दिया। वह बैग वालों के खड़ी हो गई। जब मैंने उन्हें छोड़ा तो उनका क्या हश्र हुआ सबने देखा ?'

सत्ता में बैठे 5 प्रतिशत लोग मलाई खा रहे हैं
मौर्य ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता जो कुंभकरण की तरह सो रहे थे, जिन्हें विधायकों और मंत्रियों से बात करने का समय ही नहीं मिला। हमारे इस्तीफा देने के बाद उनकी नींद उड़ गई है। आज सत्ता में बैठे 5 फीसदी लोग मलाई खा रहे हैं।  अब लड़ाई 80 और 20 की नहीं बल्कि 15 और 85 की लड़ाई होगी। 85 हमारी है और 15 भी बंटी हुई है। योगी से पूछा कि क्या 54 फीसदी लोग हिंदू नहीं हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि योगी सरकार में दलितों और पिछड़ों का हक सामान्य वर्ग को दिया गया। 

सीएम की कुर्सी पर बैठकर पाप कर रहे योगी
उन्होंने कहा कि योगी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर पाप कर रहे हैं और हिंदुओं का आह्वान कर रहे हैं। क्या आपको लगता है कि दलित पिछड़ा वर्ग हिंदू नहीं है? अगर आपकी नजर में सिर्फ 5 फीसदी लोग ही हिंदू हैं तो आपकी खाट खड़ी होना तय है।

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए योगी के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अखिलेश भावी नहीं बल्कि अब सीएम हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोविड और आचार संहिता नहीं होती तो 10 लाख की रैली कर आपको तलब किया जाता।  उन्होंने कहा कि राज्य के दलितों और पिछड़े वर्गों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहां से आ रहे हैं, उन्हें कई गुना ज्यादा सम्मान मिल रहा है। 


अखिलेश बोले- कितने भी लोग दिल्ली से आ जाएं, बाबा पास नहीं होने वाले
अखिलेश ने कहा कि वह 80 की बात करते हैं। मुझे लगता है कि 80 फीसदी लोग पहले से ही समाजवादी गठबंधन के साथ थे। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने कोई फसल और उपज नहीं खरीदी। किसी को खाद मिली भी तो बोरी देखकर उसमें से 5 किलो चोरी हो गया। जिस कंपनी के पास पेट्रोल-डीजल की सप्लाई का काम है, वह अपनी गलत नीतियों के चलते 600 फीसदी तक मुनाफा कमा रही है। अगर समाजवादी और अम्बेडकरवादी एक साथ लड़ते हैं तो इस बार हम 400 सीटें जीत सकते हैं। लोग बदलाव और बदलाव चाहते हैं। दिल्ली के कितने भी लोग आ जाएं, बाबा पास नहीं होने वाले। पुराने मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य को वारंट भेजा गया था। कहीं और छापेमारी करनी थी, कहीं और छापेमारी करदी। अखिलेश ने कहा कि लोहियावाड़ी, समाजवादी और अंबेडकरवादी अब साथ आ गए हैं। सपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।