केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 75 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन के दिन मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया और गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू कर मोदी सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर देने जा रही है। देश की 75 लाख महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर देने जा रही है। 
 | 
LPG
केंद्र की मोदी सरकार ने देश की 75 लाख महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी गई. इसके तहत 75 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे. वर्तमान में 9.60 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। नये मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटने के बाद इनकी संख्या 10 करोड़ को पार कर जायेगी।READ ALSO:-जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर और DSP समेत 4 शहीद, दो आतंकी भी हुए ढेर; राजौरी में मुठभेड़ खत्म, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

 

उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। केंद्र सरकार ने देश भर में पिछड़े और गरीब वर्ग की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने देशभर में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। वहीं उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों के लिए यह छूट घटाकर कुल 400 रुपये कर दी गई। 

 


हर महिला को 2200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी
मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि ये 75 लाख कनेक्शन अगले 3 साल में बांटे जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन पर सरकार प्रत्येक कनेक्शन के लिए 2200 रुपये की सब्सिडी देगी। इस पर सरकारी खजाने से करीब 1650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहला सिलेंडर मुफ्त भरवाने और मुफ्त गैस स्टोव उपलब्ध कराने का पूरा खर्च पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।

 

महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उज्ज्वला योजना के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ ज्यादातर उन महिलाओं को मिलेगा जो फिलहाल कोयले के चूल्हे या लकड़ी जलाने वाले चूल्हे पर खाना बनाती हैं। इससे उन्हें धुएं से मुक्ति मिलेगी जो उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा। यह निर्णय पर्यावरण की दृष्टि से भी बहुत लाभदायक होगा।

 whatsapp gif

उज्ज्वला योजना में मिलते हैं ये फायदे
मोदी सरकार ने 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की थी। तब 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ रियायती दरों पर सिलेंडर भरवाने का भी लाभ मिलता है।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।