जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर और DSP समेत 4 शहीद, दो आतंकी भी हुए ढेर; राजौरी में मुठभेड़ खत्म, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं. ये मुठभेड़ अनंतनाग में हुई। मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू पुलिस का एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में मेजर, कर्नल और DSP रैंक के अधिकारी शहीद हो गए हैं।
Updated: Sep 13, 2023, 22:56 IST
|
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में तीन अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए हैं। अधिकारियों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। बुधवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने उस वक्त फायरिंग कर दी जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और DSP हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। यहां मुठभेड़ अभी भी जारी है। READ ALSO:-फिलहाल डीजल गाड़ियों पर 10% टैक्स नहीं बढ़ेगा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हुआ तो हम इस पर विचार होगा
जवान की मंगलवार को राजौरी में मौत हो गई। दो आतंकी भी मारे गए। मंगलवार को यहां सर्चिंग के दौरान सेना के एक कुत्ते की भी मौत हो गई। उन्होंने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। राजौरी में मुठभेड़ खत्म हो गई है।
सेना अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के कुत्ते का नाम केंट था। आतंकियों की तलाश के दौरान कुत्ता अपने हैंडलर के आगे-आगे चल रहा था तभी उसे गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।
नॉर्थ टेक सिम्पोजियम 2023 कार्यक्रम के दौरान उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट उपेन्द्र द्विवेदी ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान घाटी में शांति भंग करने के लिए सीमा पार से कट्टरपंथी बंदूकधारियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, हम पाकिस्तान को उसके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सुरक्षा बलों को राजौरी के नारला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस साल अब तक राजौरी-पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है. 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए हैं।
J&K | An Indian Army Colonel commanding a Rashtriya Rifles Unit along with a Major have lost their lives in an encounter in Anantnag with terrorists in Kashmir. The officer was commanding 19 RR: Indian Army officials pic.twitter.com/DDTjv89huT
— ANI (@ANI) September 13, 2023
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर की शाम पतराड़ा के वन क्षेत्र में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया था। दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कुछ राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, दोनों संदिग्ध भागने में सफल रहे।
19 RR 12 SIKHLI #IndianArmy के सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है।शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनो को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने… pic.twitter.com/hKfzLE0Cpq
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) September 13, 2023
15 अगस्त से पहले कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए। पहला मामला 9 अगस्त की रात का है, जहां कोकेरनाग के एथलान गडोले में तीन आतंकी पकड़े गए. मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गये।
दूसरा मामला बारामूला के उरी का है, जहां सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के 3 आतंकियों को पकड़ा। उनके खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा। सुरक्षा बलों को देखकर वह भागने लगा, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान उरी निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई। उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए।
6 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एलओसी के पास दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उसी दिन शाम को घुसपैठ की कोशिश कर रहा एक और आतंकी मारा गया।