Corona blast in Amritsar Airport : इटली से आई Air India की फ्लाइट के 179 में से 125 यात्री निकले Corona संक्रमित

Corona blast in Punjab : अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इटली से पहुंची एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट YU-661 में 125 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। 
 | 
Corona Blast at Amritsar Airport
Corona blast in Punjab : गुरुवार को पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Amritsar International Airport) पर इटली से पहुंची एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट (Air India chartered flight) YU-661 में 125 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारंटाइन किया गया है। एयरपोर्ट पर कोरोना ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही फ्लाइट में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।ये भी पढ़े:- Corona In India: 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 91 हजार नए केस; यह संख्या पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है, 325 संक्रमितों की गई जान

 इटली को जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल

अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक वीके सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इटली को जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल किया गया है। इसी के चलते सुबह करीब साढ़े 11 बजे वहां से फ्लाइट के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक-एक यात्री की जांच के आदेश दिए गए। फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे। सेठ ने कहा कि इनमें से 160 यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 125 यात्री फिलहाल पॉजिटिव पाए गए हैं। 

corona

19 बच्चे और नवजात की जांच नहीं
वीके सेठ ने बताया कि इटली से आए कुल 179 यात्रियों में से 17 बच्चे और 2 नवजात शिशु शामिल हैं। फिलहाल बच्चों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए उनका किसी भी तरह से परीक्षण नहीं किया गया। पॉजिटिव पाए गए सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है।

 

सभी नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे
स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सभी का स्वाब टेस्ट लिया जा रहा है। इन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण के साथ-साथ जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए भी भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से कोई भी नया संस्करण ओमाइक्रोन से प्रभावित है या नहीं।

OMICRON IN COUNTRY

1 दिसंबर से 5 जनवरी तक एयरपोर्ट पर मिले 13 संक्रमित
1 दिसंबर 2021 से बुधवार 5 जनवरी तक अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Shri Guru Ramdas Ji International Airport) पर कुल 13 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेस्टिंग के लिए प्राइवेट लैब कृष्णा लैबोरेटरीज के साथ करार किया है। हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 300 लोगों का रैपिड एंटीजन के लिए परीक्षण किया जाता है।

 पंजाब के बड़े जिलों में हालात बिगड़े
पटियाला (Patyala) के बाद पंजाब के 5 बड़े जिलों मोहाली, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट और अमृतसर में फिर से महामारी फैल रही है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.95% तक पहुंच गया है। अब Omicron के  7 मामले हैं। पटियाला में 598 नए मरीज मिले हैं। चंडीगढ़ से सटे मोहाली में 300, लुधियाना में 203, जालंधर में 183, पठानकोट में 163 और अमृतसर में 105 मरीज मिले हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 69 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। इनमें से 53 ऑक्सीजन पर, 14 आईसीयू पर और 2 वेंटिलेटर पर हैं।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।