NODS के नेतृत्व में दंत चिकित्सकों ने जंतर-मंतर दिल्ली में किया प्रदर्शन, कहा- प्राइवेंट डेंटल कॉलेजों में कम की जाएं 50 प्रतिशत सीटें

प्रदर्शन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंसुख मंडाविया के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।
 | 
dental doctors in jantar mantar delhi

whatsapp gif

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डेंटल सर्जेंस (NODS) के तत्वावधान में दंत चिकित्सकों और छात्रों द्वारा दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करने, झोलाछाप उन्मूलन, आयुष्मान भारत के अंतर्गत डेंटल ट्रीटमेंट को शामिल करने आदि मांगे रखी गई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

 

इंडियन डेंटिस्ट अगेंस्ट करप्शन (Indian Dentist Against Corruption) की पहल पर नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डेंटल सर्जेस (National Organization of Dental Surges) के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर किए गए प्रदर्शन में दंत चिकित्सकों ने मांग रखी। जिसमें डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग किया जाए। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक की सीटों की संख्या 50% कम हों। एक दंत चिकित्सक एक हेल्थ वैलनेस सेंटर की व्यवस्था हो। झोलाछाप उन्मूलन। वहीं, आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के अंतर्गत डेंटल ट्रीटमेंट को शामिल किया जाए। प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में फैकल्टीज, पीजी एवं इंटर्न्स के साथ हो रहे आर्थिक शोषण  को तुरंत बंद किया जाए।
dental
जंतर-मंतर दिल्ली में प्रदर्शन करते दंत चिकित्सक एवं छात्र।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

NODS के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंसुख मंडाविया (Union Minister of Health and Family Welfare Mansukh Mandaviya) के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी छह सूत्रीय मांगें पूरी नहीं की गईं तो एक बड़ा देश व्यापाी आंदोलन करने के लिए हमें मजबूर होना पड़ेगा। Also read : बच्चों के दूध के दांतों की देखभाल है बहुत जरूरी, डॉ. रानू शर्मा बता रहे टिप्स, इन्हें अपनाएं

 

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ने आभार जताया

जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. प्रकाश कुमार पांडेय ने प्रदर्शन में शामिल हुए सभी चिकित्सक एवं दंत संगठनों, चिकित्सकों, छात्रों का आभार जताया। also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

 

प्रदर्शन में ये रहे मौजूद 

नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ), दंत चिकित्सा सेवा संगठन मध्य प्रदेश (डीसीएसएस एमपी), ऑल डेंटिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एडीडब्लूए), ऑल असम यूनाइटेड डेंटल सर्जन एसोसिएशन ( एएयुडीएसए), पश्चिम बंगाल डेंटल सर्जन फोरम ( डब्लूबीडीएसएफ), डेंटल सर्जन एसोसिएशन जम्मू & कश्मीर (डीएसएजेके), ऑल इंडिया डेंटल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( एआईडीएसए), उत्तराखंड स्टेट डेंटल सर्जन एसोसिएशन (युएसडीएसए), ऑल लद्दाख डेंटल सर्जन एसोसिएशन (एएलडीएसए), पंजाब डेंटल सर्जन फ्रंट (पीडीएसएफ), झारखंड डेंटल संगठन (जेडीएस), तेलंगाना डेंटिस्ट एसोसिएशन (टीडीए), गुजरात दंत चिकित्सक समूह (जीडीजी), IMSO (भारतीय चिकित्सा छात्र संगठन (इमसो) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

dr vinit

Shudh bharat

monika

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।